Online
Voting
    MY NEWS Page MY SURVEY Page MY STOCK Page
TITLE : भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें - सीएम योगी आदित्यनाथ

VISITORS : 35267

Share
Published Date : 2023-10-04 21:38:57
Last Updated On :
News Category : जनरल
News Location ADDRESS : बस्ती   
CITY : बस्ती ,
STATE : उत्तरप्रदेश , 
COUNTRY : भारत


   See Below with more Details



TITLE : भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें - सीएम योगी आदित्यनाथ

DESCRIPTION :
विनोद सोनकर
संवाददाता
9721745449

भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें - सीएम योगी आदित्यनाथ

बस्ती - प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त
सभागार में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक मे उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद रखें। तीनों जनपदों के जनप्रतिनिधियों को अटल
आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराने के लिए भी उन्होने निर्देश दिया है। उन्होने भू-माफियाओं, खनन एवं अन्य माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि
किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा ना करने पायें। उन्होने कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों, बाजारों में सड़क की ओर फेस करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाय,
इससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेंगी। 
	उन्होेने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी इसका निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि तीनों जिलों से मेरी जनसुनवायी के दौरान मामलें
प्राप्त होते है, पैमाइश एवं नामात्रण के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए 48 घण्टे के भीतर निस्तारित करें। मण्डल, जिला, तहसील स्तर पर ऐसे मामलों की समीक्षा की व्यवस्था बनायी
जाय। अन्य विभागों के मामलों के निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा की जाय, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होेने कहा कि भूमि विवाद में कोई घटना होने पर
संबंधित जनपद एवं तहसील की जिम्मेदारी तय की जायेंगी। 
	उन्होने कहा कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबधित मिशन शक्ति के अन्तर्गत अभियान 14 अक्टूॅबर से शुरू किया जायेंगा। अधिकारी धर्मान्तरण, गोतस्करी, लवजिहाद के मामलों को
गम्भीरता से लें। नेपाल से जुड़ी सीमा पर विशेष निगरानी रखें। सभी साईबर थाना एवं साईबर हेल्पडेस्क सक्रिय रखें। नगरपालिकाओं व नगरपंचायतों को सेफ सीटी के रूप में तैयार करें।  
       उन्होने मण्डल के तीनों जिलों के अधिकारियों से संचारी रोग-डेंगू, चिकुनगुनिया, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया आदि रोंगों के बारे में जानकारी लिया। उन्होने निर्देश दिया कि
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की मुकम्मल सुविधा उपलब्ध करायें। इस माह संचालित अभियान के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करें। विद्यालयों में प्रार्थना के समय
रोगों से बचाव की जानकारी दें। उन्होने जनपदों में डाक्टरों एंव दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी लिया।  
       उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन करें। प्रथम किश्त जारी होने के बाद समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराये तथा सुनिश्चित करे कि
दूसरी किश्त भी समय से जारी हो जाय। जिन पात्र व्यक्तियों के पास भूमि नही है, उन्हें भूमि का पट्टा आवंटित करे। उन्होने कहा कि ग्राम पचायत निधि के उपयोग के बारे में निर्धारित
कार्ययोजना लागू करें। उन्होने कहा कि गरीबो के लिए तमाम योजनाए संचालित है, उनका चयन करके गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन दिलाना सुनिश्चित
करें। सामूहिक विवाह योजना में 51000 रूपये दिये जाते है। कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित ना रहे, इसके लिए ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव की जिम्मेदारी तय करे।
      उन्होने कहा कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए अधिकारी, जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी महसूस करें। सभी के प्रयास से यह कार्य सम्पन्न किया जा सकता है। लम्पी स्किन डिजिज से
प्रभावित पशुओं के उपचार की समुचित व्यवस्था करें, सुरक्षित पशुओं को इसका टीका लगवाये। जलजीवन मिशन के संबंध में उन्होने निर्देश दिया कि प्रयोग किए जा रहे पाइप के नियमित जॉच
कर गुणवत्ता सुनिश्चित करे। प्रत्येक परियोजना के लिए एक नोडल भी नामित करें। 
      उन्होने सड़को से संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि दिवाली के पहले सभी सड़के गड्ढामुक्त कराये, इसके लिए पर्याप्त धन दिया गया है। उन्होने कहा कि विद्युत की पर्याप्त
उपलब्धता करायी जा रही है, लोकल फाल्ट के नाम पर इसकी आपूर्ति बाधित ना हो, लोकल फाल्ट करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित
किया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को तेजी से कार्यवाही करते हुए शासन को उपलब्ध कराये। इस दौरान बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय
सिंह, एमएलसी सुभाष यदुवंश, सिद्धार्थनगर से एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, संतकबीर नगर से सांसद प्रवीश निषाद, विधायक अंकुर राज तिवारी, गणेश चौहान तथा अनिल त्रिपाठी ने विकास
संबंधी सुझाव दियें। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल तथा संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर तथा बस्ती के सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे ने संचारी रोग नियंत्रण संबंधी जानकारी
दिया। 
       मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जलजीवन मिशन, गोवंश संरक्षण, पशुटीकाकरण, कन्या विवाह योजना, विश्वकर्मा श्रमसम्मान  तथा
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा तीनों जिलों में संचालित रू0 10 करोड़ से अधिक लागत की 5-5 बड़ी परियोजनाओं की स्थिति के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दिया। आईजी आर.के.
भारद्वाज ने अपरध एंव कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि हत्या के मामलों में 16 प्रतिशत, लूट के अपराध में 8 प्रतिशत, बलात्कार के मामलों में 6
प्रतिशत की परिक्षेत्र में कमी आई है। उन्होने बताया कि नेपाल सीमा के 433 गॉव में सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। आपरेशन क्लीन के तहत थानों में 1317 वाहन का निस्तारण किया गया है।
आपरेशन फर्जी पासपोर्ट में 101 फर्जी पासपोर्ट पकड़कर दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। सभी 1653 पोस्टमार्ट रिपोेर्ट का निस्तारण किया गया है। 116 में 112 गैंगेस्टर
एक्ट के अपराध में पूरक गैंग चार्ट तैयार कर कार्यवाही की गयी। 
      बैठक में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरधा तथा वस्त्रोद्योग/जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान, एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार, जिलाधिकारी
अंद्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, जेडीसी पद्मकान्त शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा
एवं विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
      बैठक के उपरान्त मा. मुख्यमंत्री महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय ओपेक कैली अस्पताल पॅहुचकर इमरजेन्सी वार्ड, एलो जोन तथा रेड जोन का औचक निरीक्षण किया। उन्होने वहॉ पर
भर्ती मरीजो से वार्ता किया तथा उपचार एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजो द्वारा बताया गया कि उपचार एवं सुविधा बेहतर ढंग से मिल रहा है। उन्होने मेडिकल कालेज में बैच
तथा संचालित कोर्स के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। 
       निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री राकेश संचान, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी,
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नीरज पाण्डेय, सीएमएस डा. ए.एन. प्रसाद, एचओडी डा. अनिल यादव सहित संबंधित विभागीय
अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Other Weblink :


PHOTOS





Latest NEWS of
Your Profile Location
Latest VIDEO NEWS of
Your Profile Location
POPULAR NEWS of
Your Profile Location
BASTI (163),   HARRAIYA (0),   BASTI (2),   HARRAIYA (0),   BASTI (165),   HARRAIYA (0),  
1.*ब्रेंकिंग न्यूज खण्ड विकास अधिकारीयों की मिली भगत मनरेगा चढ़ी भ्रटाचार की भेंट रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

2. बिना कार्य कराये 66 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

3.बस्ती - मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट VIEW ,

4.कलवारी पुलिस व स्वॉट टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार VIEW ,

5.लाइनमैन से हाथापाही मुकदमा दर्ज VIEW ,

6.मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक पर जानलेवा हमला। VIEW ,

7.शांति भंग की आशांका में कलवारी पुलिस ने 14 उपायुक्तों को भेजा जेल VIEW ,

8.सीमिंग पूल का आनंद लेना हो तो कलवारी आइये VIEW ,

9.रामप्रसाद चौधरी ने दी करारी शिकस्त VIEW ,

10.हत्या से संबंधित तीन अभियुक्त को कलवारी पुलिस ने किया गिरफ्तार VIEW ,

11.एक महिला की हत्या कर दी गई । VIEW ,

12.गैंग रेप का मुकदमा दर्ज हुआ VIEW ,

13.सरजू नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत VIEW ,

14. संदिग्ध परिस्थितियों मे मनोरमा नदी के किनारे शव मिलने से क्षेत्र मे फैली सनसनी... VIEW ,

15.38 वां वार्षिक अधिवेशन राकेश कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में हुआ संपन्न। VIEW ,

16.पुलिस की लापरवाही से जनता परेशान VIEW ,

17.बस्ती जिले में मतदान सकुशल हुआ संपन्न VIEW ,

18.केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च; मतदाताओं से निर्भय होकर वोट करने की अपील। VIEW ,

19.सपा और कांग्रेस को वोट देने से पुण्य नहीं मिलने वाला- मोदी VIEW ,

20.बस्ती-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन VIEW ,

1.झंगहा इलाके में विधुत स्पर्शघाट से एक की मौत रिपोर्ट विजय तिवारी जिला संवाददाता गोरखपुर /जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

2.12/ 11/ 2024 महेंद्र यादव को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा महेंद्र यादव को आजाद अधिकार सेना का जिला अध्यक्ष प्रयागराज बनाया गया VIEW ,

3.भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 में अधिक से अधिक संख्या में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें कार्यकर्ता - युधिष्ठिर सिंह* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

4.9 /112024 समय लगभग 2:00 बजे रात्रि को गांव के ही रहने वाले सुरेश कुमार अमृतलाल राम जियावन रम्मे नन्हेंलाल पटेल द्वारा भारत लाल पटेल का ताला तोड़कर घर से दो बोरी सरसों उठा ले गए जब भारत लाल का किराए VIEW ,

5.आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव गंगा पार प्रयागराज ने आज कहां की उनकी पार्टी आईपीएस अफसर जसवीर सिंह की बर्खास्तगी तथा आईएस अफसर विवेक के मामले में राज्य सरकार द्वारा अभियोजन स्वीकृ VIEW ,

6.विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने लगाई पंचायत VIEW ,

7. *जाली नोटों का कारोबार करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारतीय मूल्य के 1,03,400 रू जाली नोट, नोट बनाने का सामान,06 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद चार पहिया वाहन बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो VIEW ,

8.योगेश यादव 2022 कुंडा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी 2027 फाफामऊ विधानसभा 254 कांग्रेस पार्टी लड़ने के लिए ठोका अपना दावा VIEW ,

9.आजाद अधिकार सेना राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर सोनू यादव को फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW ,

10.विजय यादव का आजाद अधिकार सेना का राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर द्वाराआजाद अधिकार सेना राष्ट्रीय महासचिव द्वारा विजय यादव को गंगा नगर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW ,

11.~ होलागढ़. दहियावा*. *अवैध पटाखों की बिक्री के खिलाफ होलागढ़ पुलिस ने चलाया अभियान* शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे के आसपास होलागढ़ पुलिस ने अवैध पटाखे की बिक्री के खिलाफ अभिय VIEW ,

12.आजाद अधिकार सेना का सोनू यादव को फूलपुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW ,

13.विजय बहादुर यादव को आजाद अधिकार सेना का गंगानगर प्रयागराज का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW ,

14.एसीपी फूलपुर ने आजाद अधिकार सेना गंगानगर जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव से अपने किए गए गलती को लेकर मांगी माफी VIEW ,

15.*पंचायत भवन जोगराजपुर, पीलीभीत में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर द्वारा "आयुष आपके द्वार कैम्प" का आयोजन किया गया!* VIEW ,

16. *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना झंगहा व थाना सिकरीगंज पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 05 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-* रिपोर्ट ज VIEW ,

17.आज प्रयागराज 21 अक्टूबर 2024 को छात्रों ने आरो ऐरो आईएएस पीसीएस की एक ही दिन में हो हो परीक्षा को लेकर छात्रों ने अपनी मांग को लेकर लोक सेवा आयोग प्रयागराज में भारी संख्या में छात्रों ने अपनी मांग को VIEW ,

18.नाबालिग से दुष्कर्म करने पर मा0 न्यायालय ने आजीवन कारावास से दंडित किया एसएसपी गोरखपुर ने विवेचक क़ो दिया प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

19. *महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ-बूझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया* श्रीमति कमलावती देवी VIEW ,

20.थाना नवाबगंज पुलिस के मिली भगत से नहीं लिखा गया नाबालिक रिया का मुकदमा चौकी इंचार्ज अनापुर विपक्षी से पैसा लेकर मामले को जमीनी विवाद दिख रहा है VIEW ,

1.श्री श्री महाकालेश्वर धाम पोखरा कलवारी के प्रांगण में जेठ के चौथे मंगलवार को सुंदरकांड एवं भंडारा का आयो VIEW ,

2. बाम दलों ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी को दिया समर्थन। VIEW ,

3.आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में जिगना चौराहे से अस्पताल चौराहा कटेश्वर पार्क तक जुलूस निकाला गया। VIEW ,

4.आचार संहिता के बीच हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल VIEW ,

5.उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में थाना गौर पुलिस व स्वाट टीम बस्ती द्वारा 01 अभियुक्त को 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । VIEW ,

6. नालियों की मरम्मत में प्रधान का कारनामा हुआ उजागर। VIEW ,

7.नहीं थम रहा तेज़ रफ्तार का कहर VIEW ,

8.बस्ती में भी दिखा ग्रामीण भारत बंद का असर। VIEW ,

9.बस्ती CO की गाड़ी अनियंत्रित होकर टैंकर में घुसी VIEW ,

10.●तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुसरे लेन के ट्रेलर से टकराई... VIEW ,

11.नगर पंचायत हरैया बाजार में छुट्टा जानवरों की भरमार VIEW ,

12.गरीबों के नेवाले पर दंबग कोटेदार डाल रहे है डाका, कार्डधारकों ने विडियों बनाकर सोशलमीडिया पर किया वायरल... VIEW ,

13.दविस के दौरान 25 लीटर कच्ची शराब बरामद VIEW ,

14.हरैया पुलिस को मिली बडी सफलता हिस्ट्रीशीटर बाइक चोर चढा पुलिस के हत्थे... VIEW ,

15.जनपद मे चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह का जिले के थाना क्षेत्रो मे तूफानी दौडा... VIEW ,

16.बस्ती में चिकित्साधिकारी ने एकत्र होकर जिला प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए जमकर नारे VIEW ,

17.सरकार के नये कानून लागू करने से देश भर के ड्राइवरों में आक्रोष सरकार मौन* VIEW ,

18.कलवारी पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल, VIEW ,

19.नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नंबर 12 में अज्ञात कारणों से लगी आग* VIEW ,

20.किसानों की समस्याओं को लेकर दर्जनों किसानों के साथ समाजसेवी चन्द्र मणि पान्डेय ने एसडीएम हरैया को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम का सौपा ज्ञापन... VIEW ,

1.धोखाधड़ी व चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में चार अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का समान बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

2. *हत्या का प्रयास करने के आरोप में 15000/रु0 का ईनामियां 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

3. *150 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

4.विन्नू सिंह का व्यक्तित्व समाज को दिशा देने वाली थी  : प्रद्युम्न द्विवेदी जयप्रकाश यादव ब्यूरो गोरखपुर VIEW ,

5. *महिलाओं को निशाना बनाकर हत्या व चोरी/लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

6. *धोखाधड़ी कर समूह का पैसा निकाल लेने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

7. *गैंग बनाकर धोखाधड़ी व टप्पेबाजी का अपराध कारित करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

8. *गोवंश की तस्करी करने के आरोप में 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 राशि गोवंश व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप वाहन बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

9. *हत्या का प्रयास कारित करने के आरोप में 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

10. *हत्या का प्रयास कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

11.*थाना हरपुर बुदहट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छपिया में घटित घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर द्वारा दी गयी वीडियो बाईट-* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

12.*चोरी का अपराध कारित करने के आरोप दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद स्कूटी बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

13. *चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

14. का अपराध कारित करने के आरोप में चार अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 35,000 रूपये बरामद जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

15.*15.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

16. *चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

17. *01 अदद अवैध तमंचा, 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

18.गोरखपुर रंगदारी मागने पर सात बर्ष की सजा व जुर्माना VIEW ,

19. *अपराधिक न्यास भंग करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से धोखाधडी का माल बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

20. *हत्या का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,

1.अंगद कुमार की टीम को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा VIEW (225444) ,

2.कुर्की के दौरान तीन मोटरसाइकिल हुई जप्त VIEW (222533) ,

3.सरजू नदी में डूबने से दो लड़कियों की हुई मौत VIEW (221142) ,

4.तीन लोग सरजू नहर में डूबे एक की हुई मौत VIEW (220808) ,

5.अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई ड्राइवर बाल-बाल बचा VIEW (220145) ,

6.15 जून को आयोजित करेगी एडवा प्रशिक्षण शिविर VIEW (220124) ,

7.एडवा की जिला अध्यक्ष वंदना ने हवस की शिकार हुई बच्ची के परिवार से की मुलाकात VIEW (218026) ,

8.तेज हवा और बूंदाबांदी के कारण मौसम का बदला मिजाज VIEW (216902) ,

9.इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन VIEW (215376) ,

10.थाना दिवस पर आए 40 मामले 4 का हुआ समाधान VIEW (211958) ,

11.आगामी त्योहार बक़रीद एवं श्रवण मास के दृष्टिगत कलवारी थाना अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बुलाई पीस कमेटी की बैठक VIEW (211082) ,

12.आगामी त्योहार बक़रीद एवं श्रवण मास के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कलवारी व थाना अध्यक्ष नगर द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गई VIEW (210994) ,

13.नहीं रुक रहा सड़क दुर्घटना का मामला VIEW (205913) ,

14.बकरीद के त्योहार को देखते हुए एसपी ने सुरक्षाबलों के संग पैदल गस्त किया VIEW (205788) ,

15.कुदरहा विकास क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ अदा की गई ईदुल अजहा की नमाज़ VIEW (202470) ,

16.करोड़ों की लागत से बनी सड़क पर जलभराव की स्थिति से लोग परेशान VIEW (201816) ,

17.जिला अधिकारी ने चिकित्सा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का फीता काटकर किया शुभारंभ VIEW (200442) ,

18.बस्ती में मठाधीश बने लेखपालों का हुआ स्थानांतरण VIEW (199971) ,

19.सोलर पैनल व टेंपो चोर आए पुलिस की गिरफ्त में VIEW (197865) ,

20.सर्पदंश के कारण महिला की हुई मौत VIEW (196929) ,

1.प्रयागराज अतीक-अशरफ की हत्या के बाद हाईअलर्ट VIEW (398707) ,

2.बेरोजगारी पर कब होगा बार क्या दलितों को भी मिलेंगे अधिकार VIEW (397605) ,

3. समस्याओं को दूर करने के आश्वासन के बाद भाकियू का चल रहा धरना स्थगित VIEW (238312) ,

4.*कौन थे यूपी के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी, पढ़ें उनका राजनीतिक सफरना VIEW (227653) ,

5.अंगद कुमार की टीम को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा VIEW (225444) ,

6.सामाजिक संस्था वरून के वैनर तले वन ग्राम- औरवाटांड़ में अन्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया VIEW (224649) ,

7. कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा पीआरए सर्वे संपन्न VIEW (224149) ,

8.मऊ:अयोध्या पहुंची भगवान श्री राम की झांकी यात्रा VIEW (222992) ,

9.पत्रकारों के मान सम्मान क रक्षा के लिए संघर्ष करेगी उपजा, उपजा की हुई मासिक बैठक VIEW (222715) ,

10.कुर्की के दौरान तीन मोटरसाइकिल हुई जप्त VIEW (222533) ,

11.विश्वपर्यावरणदिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आवास व पुलिस कार्यालय में वृक्षारोपण किया VIEW (221364) ,

12.सरजू नदी में डूबने से दो लड़कियों की हुई मौत VIEW (221142) ,

13.सड़क दुर्घटना में बालिका की हुई मौत VIEW (221134) ,

14.कलयुगी माँ ने तीन बच्चों को कुआँ में फेका VIEW (221047) ,

15.गोरखपुर का 50000 इनामी माफिया की मुश्किलें बढ़ी VIEW (221041) ,

16.तीन लोग सरजू नहर में डूबे एक की हुई मौत VIEW (220808) ,

17.शहीद स्म्रति पर दी गई भाव पूर्ण श्रद्धांजलि VIEW (220719) ,

18. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सुनाई आपबीती शासन व प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार VIEW (220658) ,

19.छेड़छाड़ पुलिस हिरासत में जेल गए युवक ने 2 लोगों पर लगाया आरोप VIEW (220405) ,

20.मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने काशी विश्वनाथ में कई पुजा अर्चना VIEW (220397) ,

        

All right reserved. Copyrights 2020 by: www.UcpDevelopers.com and by www.UcpVoiceNews.com