नकली पेसमेकर कांड- डॉक्टर समीर सर्राफ गिरफ्तार।
सैफई/इटावा। भगवान के रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में गरीबो के साथ ऐसा खेल खेला जिसमें उसे केवल ऐशोआराम और पैसा कमाने की हवस में इस कद्र
डूबा दिया कि उसको गरीबो की जान की परवाह भी ना रही, विदेश घूमना उसका शौक था जापान उसके बेटे के जन्मदिन मनाने की जगह थी लेकिन वो पैसो के नशे में इतना चूर हो गया कि गरीबों का माल
खींचने में उसको कोई गुरेज ना था। बर्षो से चल रहे खेल के खिलाड़ी दिल के डॉक्टर समीर सर्राफ ने गरीबों के दिल पैसों के खातिर चीर दिये। विद्यालय में करीब 600 मरीज के नकली पेसमेकर
लगाए गए हैं। जिसमें 200 से अधिक मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। पुलिस जांच में जिसका खुलासा हुआ है।
*यहा है मामला*
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कार्डियोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉक्टर समीर सराफ ने मरीजों को नकली पेसमेक एसजीपीजीआई की तय कीमत से अधिक कई गुना रेट पर
मरीजों को लगाया था। जब इसकी शिकायत एक मरीज ने संस्थान के प्रशासन से की तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी ने भ्रष्टाचार पाया और तय कीमत से 9
गुना अधिक कीमत वसूलने की अनियमितताएं पाई थी। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक्सपर्ट की राज्य स्तरीय एक बड़ी जांच टीम गठित कर दी थी। और विश्वविद्यालय के तत्कालीन
कुलसचिव सुरेश चंद शर्मा द्वारा तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ.आदेश कुमार को पत्र लिखकर कहां गया था कि यह मामला अस्पताल से जुड़ा हुआ है इस संबंध में आप पुलिस को सूचना
दें। तब तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस को 24 दिसंबर 2022 को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा था। जिसकी जांच तत्कालीन पीजीआई पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक केके यादव के द्वारा करने
के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें आरोप था कि विश्वविद्यालय के कैथ लैब का एक से डेढ़ साल का सामान उपलब्ध होने के बावजूद यहा तैनात डॉ. समीर सराफ एवं संलिप्त अन्य लोगों ने वर्ष 2019
में करीब एक करोड़ मूल्य की अनावश्यक चीजें खरीदीं। इसमें लाखों रुपये की धांधली हुई। विश्विद्यालय प्रशासन ने कई स्तर पर जांच के बाद इस धांधली की पुष्टि के बाद पेमेंट भी रोका
था। यह भी आरोप लगाया गया है कि डॉ. समीर सराफ ने कई पीड़ित मरीजों से धोखाधड़ी कर गलत पेसमेकर लगाया और अनुचित तरीके से अधिक मूल्य वसूला है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत
भर्ती हुए कुछ मरीजों से भी नाजायज वसूली की गई है। तहरीर में यह भी आरोप है कि डॉक्टर समीर ने सपरिवार नियम विरुद्ध कई अनधिकृत विदेश यात्राएं भी कीं, जिनकी स्पॉन्सर्ड वह
कंपनियां थीं जिनसे अनुपयोगी सामान की सप्लाई ली गई थी। तत्कालीन थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने मामला दर्ज कर जांच क्षेत्राधिकारी कार्यालय को सौंप थी। क्षेत्राधिकारी
नागेंद्र चौबे बड़ी ही गहनता जांच को आगे बढ़ाया जांच में बड़ा भ्रष्टाचार पाया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग डीजीएमए से परमिशन लेने के बाद डॉक्टर समीर सराफ को गिरफ्तार किया
है।
-------------
*इस तरह के होते है पेसमेकर*
ऐमआरआई पेसमेकर और नॉन ऐमआरआई पेसमेकर दो तरह के होते है जो मरीजो के दिल की धड़कन को बढ़ाने के लिये प्रत्यारोपित किये जाते है। लेकिन समीर सर्राफ ने मरीजो के दिलो की धड़कनों को
सेफ करने के लिये एमआरआई पेसमेकर का स्टीकर लगाकर घटिया क्वालिटी के नॉन एमआईआर पेसमेकर लगाकर लाखो के व्यारे न्यारे कर लिये और मरीजो को उनकी जान बचाने के लाले पड़ गये।
*हिप्पोक्रेटस शपथ की भी लाज ना रखी डॉ सर्राफ ने*
डॉक्टरो को डिग्री पुरी होने के बाद उनको हिप्पोक्रेटस शपथ के तौर पर इंसानियत का पाठ पढ़ाया जाता है और मरीजो के हितों की भलाई के लिये कार्य करने के लिये शपथ दिलाई जाती है लेकिन
शायद शपथ के बीच समीर सर्राफ शायद नींद के झोंके में मरीजो को लूटने और विदेशों के दौरे सपने में देख रहे थे जो साकार भी हुये। समीर के गुनाहों का खेल पिछले कई बर्षो से प्रभाकर के
समय से चल रहा था लेकिन प्रभाकर के सामने कोई तेंदुलकर या धोनी नही था जो इस दिल की मशीनरी के कमरे की सीट को संभाल पाता।।
---------
*2018 से पेसमेकर के खेल में आई बढ़ोतरी*
12 -11-2020 की 5 सदस्यी जाँच रिपोर्ट के खुलासे में मरीज सुदामा लाल IP-18-30705 ने 21 मई 2018 पेसमेकर प्रत्यारोपित करवाया जिसके एसपीजीआई आरसी रेट 96 हजार 844 रुपये था। डॉक्टर समीर सर्राफ ने 01 लाख 85
हजार रुपये बसूले, गुड्डी देवी IP-18-31076 ने 23 मई 2018 को इम्प्लांट करवाया 93 हजार 484 रुपये की जगह 01 लाख 85 हजार,जबर सिंह IP-19-4808 ने 25 जनवरी 2019 को इम्प्लांट करवाया 01 लाख 21 हजार 349 की जगह 01 लाख 84 हजार
बसूला,कालीचरण IP-19-6196 ने 31 जनवरी 2019 को इम्प्लांट करवाया 60 हजार 226 की जगह 01 लाख 05 हजार बसूला,धर्मपाल IP-19-64194 ने 20 नवम्बर 2019 को 38 हजार 900 रुपये की जगह 01 लाख 05 हजार बसूला इन सभी मरीजो को नॉन
एमआरआई पेसमेकर लगाया गया इसके अतिरिक्त सरवर अली से 01 लाख 05 हजार बसूला जबकि एसपीजीआई आरसी रेट 62 हजार था ऐसे अभी ना जाने कितने मरीज है जो इस दिल के दरिंदे डॉक्टर के हाथो लूटने
को मजबूर होते रहे।
--------------------
*पेसमेकर कम्पनी ने वीसी को सबूतों के साथ चेताया*
एसए हेल्थटेक कम्पनी लखनऊ ने 17 मार्च 2020 को तत्कालीन कुलपति डॉक्टर राजकुमार को लिखित शिकायती पत्र में कहा था कि एमआरआई पेसमेकर घोटाला आपके विश्वविद्यालय में हो रहा है
रिपोर्ट में सुदामा लाल और गुड्डी देवी का जिक्र है और लिखा है कि डॉक्टर सर्राफ ने मरीजो को गलत तरीके से बताया कि यह एमआरआई संगत है जो सही नही है इन मरीजो के एमआरआई से गुजरने पर
मौत रिस्की हो जाती है, आगे रिपोर्ट में लिखा था कि मैने डॉक्टर समीर सर्राफ से अनुरोध किया कि वह इस तरह से मरीजो को धोखा ना दे और सच्चाई बताये लेकिन उन्होंने मुझे धमकाना और
ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और आगे से मुझे एमआरआई पेसमेकर कीमत पर अधिक नॉन एमआरआई लाने को कहा लेकिन मेने भ्रष्टाचार के कारण पेसमेकर की आपूर्ति बंद कर दी मरीज के जीवन को
बचाने के लिये उनको गलत तरीक़े से वित्तीय लाभ लेने के लिये बताया कि एमआरआई संगत पेसमेकर है। इस शिकायती पत्र के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग और सीडी भी संलग्न के साथ कुलपति को सौपी
थी।
----------
*तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक ने कुलसचिव को गोपनीय पत्र लिखकर कराया था अवगत*
दो साल पूर्व दो सौ मरीज मौत के मुँह में समा चुके है और उससे कही ज्यादा मरीजो की जान खतरे में है। तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आदेश कुमार ने अपने पत्र 1238 दिनांक 02 मार्च 2021
और पत्र संख्या 1285 दिनांक 11 मार्च 2021को तत्कालीन कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा को लिखे गये जिसमे कहा गया कि आपके संज्ञान में लाना है कि कार्डियोलॉजी बिभाग की एक सदस्यी और 05 सदस्यी
जाँच हो चुकी है जिसमे प्रथमदृष्टया यह साबित हुआ कि डॉक्टर समीर सर्राफ द्वारा मरीजो को एमआरआई पेसमेकर बताकर नॉन पेसमेकर लगाया गया। जिससे उन मरीजो की जान को खतरा बना हुआ है
के साथ ही दो बिंदुओं पर दिशा निर्देश देने हेतु कहा गया कि गत वर्षों में डॉ समीर सर्राफ द्वारा लगाया गया उनकी सूची तैयार कर उनकी जाँच करवा ली जाये अथवा काउंसलिंग दी जाये
जिससे उन मरीजो की जान को भविष्य में खतरा ना हो।
--------
*डॉ समीर सरार्फ नें जांच करने वाले डॉक्टर के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कराया था मुकदमा दर्ज*
डॉक्टर समीर सरार्फ नें सीबीटीएस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमित सिंह के द्वारा तीन बार जांच करने पर डॉक्टर समीर को दोषी किया गया था। जिस पर डॉक्टर समीर सरार्फ ने
156/3 न्यायालय के आदेश पर सैफई थाने में डॉक्टर अमित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
--------
*17 माह तक कार्डियोलॉजी ओपीडी रही थी बंद*
कार्डियोलॉजी डिपार्मेंट डॉक्टर समीर सरार्फ निलंबित होने के बाद, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की ओपीडी 17 महा तक बंद रही थी। यहां आने वाले दिल के मरीजों को इलाज
न मिलने के कारण कानपुर और लखनऊ जाने को बेहोश होना पड़ रहा था।
-------
*सीओ नागेंद्र चौबे ने जांच की निष्पक्ष, नहीं आए प्रलोभन में*
-सीओ नागेंद्र चौबे मामले की जांच बड़ी गहनता से की जा रही है। आरोपी चिकित्सक ने जांच में विवधान डालने के लिए बहुत तरीके जांच अधिकारी को प्रलोभन देने का ऑफर किया था। लेकिन सीओ
निष्पक्ष जांच करने में सफल रहे।
Latest NEWS of Your Profile Location |
Latest VIDEO NEWS of Your Profile Location |
POPULAR NEWS of Your Profile Location |
BHARTHANA (0), | BHARTHANA (0), | BHARTHANA (0), |
1.PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्ती ????: बॉयफ्रेंड से मिलने अमेरिका से 12,000 KM दूर इटावा चली आई गर्लफ्रेंड VIEW ,
2.*इटावा में दारोगा संजय वर्मा ने गोली मारकर आत्महत्या की* VIEW , 3.भगवान के रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में गरीबो के साथ ऐसा खेल खेला जिसमें उसे केवल ऐशोआराम और पैसा कमाने की हवस में इस कद्र डूबा दिया कि उसको गरीबो की जान की परवाह भी न VIEW ,
1.*कौशांबी: पुलिस की साहसिक मुठभेड़ में लूटकांड का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार और लूट का सामान बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,
2.झंगहा इलाके में विधुत स्पर्शघाट से एक की मौत रिपोर्ट विजय तिवारी जिला संवाददाता गोरखपुर /जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 3.12/ 11/ 2024 महेंद्र यादव को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा महेंद्र यादव को आजाद अधिकार सेना का जिला अध्यक्ष प्रयागराज बनाया गया VIEW , 4.भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 में अधिक से अधिक संख्या में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें कार्यकर्ता - युधिष्ठिर सिंह* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 5.9 /112024 समय लगभग 2:00 बजे रात्रि को गांव के ही रहने वाले सुरेश कुमार अमृतलाल राम जियावन रम्मे नन्हेंलाल पटेल द्वारा भारत लाल पटेल का ताला तोड़कर घर से दो बोरी सरसों उठा ले गए जब भारत लाल का किराए VIEW , 6.आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव गंगा पार प्रयागराज ने आज कहां की उनकी पार्टी आईपीएस अफसर जसवीर सिंह की बर्खास्तगी तथा आईएस अफसर विवेक के मामले में राज्य सरकार द्वारा अभियोजन स्वीकृ VIEW , 7.विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने लगाई पंचायत VIEW , 8. *जाली नोटों का कारोबार करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारतीय मूल्य के 1,03,400 रू जाली नोट, नोट बनाने का सामान,06 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद चार पहिया वाहन बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो VIEW , 9.योगेश यादव 2022 कुंडा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी 2027 फाफामऊ विधानसभा 254 कांग्रेस पार्टी लड़ने के लिए ठोका अपना दावा VIEW , 10.आजाद अधिकार सेना राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर सोनू यादव को फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW , 11.विजय यादव का आजाद अधिकार सेना का राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर द्वाराआजाद अधिकार सेना राष्ट्रीय महासचिव द्वारा विजय यादव को गंगा नगर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW , 12.~ होलागढ़. दहियावा*. *अवैध पटाखों की बिक्री के खिलाफ होलागढ़ पुलिस ने चलाया अभियान* शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे के आसपास होलागढ़ पुलिस ने अवैध पटाखे की बिक्री के खिलाफ अभिय VIEW , 13.आजाद अधिकार सेना का सोनू यादव को फूलपुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW , 14.विजय बहादुर यादव को आजाद अधिकार सेना का गंगानगर प्रयागराज का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW , 15.एसीपी फूलपुर ने आजाद अधिकार सेना गंगानगर जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव से अपने किए गए गलती को लेकर मांगी माफी VIEW , 16.*पंचायत भवन जोगराजपुर, पीलीभीत में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर द्वारा "आयुष आपके द्वार कैम्प" का आयोजन किया गया!* VIEW , 17. *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना झंगहा व थाना सिकरीगंज पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 05 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-* रिपोर्ट ज VIEW , 18.आज प्रयागराज 21 अक्टूबर 2024 को छात्रों ने आरो ऐरो आईएएस पीसीएस की एक ही दिन में हो हो परीक्षा को लेकर छात्रों ने अपनी मांग को लेकर लोक सेवा आयोग प्रयागराज में भारी संख्या में छात्रों ने अपनी मांग को VIEW , 19.नाबालिग से दुष्कर्म करने पर मा0 न्यायालय ने आजीवन कारावास से दंडित किया एसएसपी गोरखपुर ने विवेचक क़ो दिया प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 20. *महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ-बूझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया* श्रीमति कमलावती देवी VIEW , |
1.धोखाधड़ी व चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में चार अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का समान बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,
2. *हत्या का प्रयास करने के आरोप में 15000/रु0 का ईनामियां 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 3. *150 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 4.विन्नू सिंह का व्यक्तित्व समाज को दिशा देने वाली थी : प्रद्युम्न द्विवेदी जयप्रकाश यादव ब्यूरो गोरखपुर VIEW , 5. *महिलाओं को निशाना बनाकर हत्या व चोरी/लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 6. *धोखाधड़ी कर समूह का पैसा निकाल लेने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 7. *गैंग बनाकर धोखाधड़ी व टप्पेबाजी का अपराध कारित करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 8. *गोवंश की तस्करी करने के आरोप में 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 राशि गोवंश व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप वाहन बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 9. *हत्या का प्रयास कारित करने के आरोप में 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 10. *हत्या का प्रयास कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 11.*थाना हरपुर बुदहट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छपिया में घटित घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर द्वारा दी गयी वीडियो बाईट-* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 12.*चोरी का अपराध कारित करने के आरोप दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद स्कूटी बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 13. *चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 14. का अपराध कारित करने के आरोप में चार अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 35,000 रूपये बरामद जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 15.*15.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 16. *चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 17. *01 अदद अवैध तमंचा, 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 18.गोरखपुर रंगदारी मागने पर सात बर्ष की सजा व जुर्माना VIEW , 19. *अपराधिक न्यास भंग करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से धोखाधडी का माल बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 20. *हत्या का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , |
1.भगवान के रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में गरीबो के साथ ऐसा खेल खेला जिसमें उसे केवल ऐशोआराम और पैसा कमाने की हवस में इस कद्र डूबा दिया कि उसको गरीबो की जान की परवाह भी न VIEW (6343) ,
2.*इटावा में दारोगा संजय वर्मा ने गोली मारकर आत्महत्या की* VIEW (2670) , 3.PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्ती ????: बॉयफ्रेंड से मिलने अमेरिका से 12,000 KM दूर इटावा चली आई गर्लफ्रेंड VIEW (771) ,
1.प्रयागराज अतीक-अशरफ की हत्या के बाद हाईअलर्ट VIEW (398707) ,
2.बेरोजगारी पर कब होगा बार क्या दलितों को भी मिलेंगे अधिकार VIEW (397605) , 3. समस्याओं को दूर करने के आश्वासन के बाद भाकियू का चल रहा धरना स्थगित VIEW (238312) , 4.*कौन थे यूपी के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी, पढ़ें उनका राजनीतिक सफरना VIEW (227653) , 5.अंगद कुमार की टीम को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा VIEW (225444) , 6.सामाजिक संस्था वरून के वैनर तले वन ग्राम- औरवाटांड़ में अन्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया VIEW (224649) , 7. कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा पीआरए सर्वे संपन्न VIEW (224149) , 8.मऊ:अयोध्या पहुंची भगवान श्री राम की झांकी यात्रा VIEW (222992) , 9.पत्रकारों के मान सम्मान क रक्षा के लिए संघर्ष करेगी उपजा, उपजा की हुई मासिक बैठक VIEW (222715) , 10.कुर्की के दौरान तीन मोटरसाइकिल हुई जप्त VIEW (222533) , 11.विश्वपर्यावरणदिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आवास व पुलिस कार्यालय में वृक्षारोपण किया VIEW (221364) , 12.सरजू नदी में डूबने से दो लड़कियों की हुई मौत VIEW (221142) , 13.सड़क दुर्घटना में बालिका की हुई मौत VIEW (221134) , 14.कलयुगी माँ ने तीन बच्चों को कुआँ में फेका VIEW (221047) , 15.गोरखपुर का 50000 इनामी माफिया की मुश्किलें बढ़ी VIEW (221041) , 16.तीन लोग सरजू नहर में डूबे एक की हुई मौत VIEW (220808) , 17.शहीद स्म्रति पर दी गई भाव पूर्ण श्रद्धांजलि VIEW (220719) , 18. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सुनाई आपबीती शासन व प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार VIEW (220658) , 19.छेड़छाड़ पुलिस हिरासत में जेल गए युवक ने 2 लोगों पर लगाया आरोप VIEW (220405) , 20.मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने काशी विश्वनाथ में कई पुजा अर्चना VIEW (220397) , |
All right reserved. Copyrights 2020 by: www.UcpDevelopers.com and by www.UcpVoiceNews.com