Online
Voting
    MY NEWS Page MY SURVEY Page MY STOCK Page
TITLE : यह तो चमत्कार हो गया।

VISITORS : 2976

Share
Published Date : 2023-12-31 20:36:57
Last Updated On :
News Category : उत्सव
News Location ADDRESS : यह तो चमत्कार हो गया।   
CITY : गुजरात ,
STATE : गुजरात , 
COUNTRY : भारत


   See Below with more Details



TITLE : यह तो चमत्कार हो गया।

DESCRIPTION :

चमत्कार:-

यह तो चमत्कार हो गया।

 गुजरात की उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुनिता अग्रवाल ने याचिकाकर्ता धर्मेंद्र प्रजापति की लाउडस्पीकर पर अज़ान दिए जाने पर प्रतिबंध लगाने की जनहित याचिका पर
जो सवाल किए वह इस देश में दोगलेपन को प्रमाणित करने की सड़न को उभारने के लिए काफी है।

अस्पताल में काम करने वाले दलित धर्मेंद्र प्रजापति की याचिका में लाउडस्पीकर से अज़ान दिये जाने को मरीजों के लिए बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य को खतरा बताया था।

मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल ने इस पर कहा कि  “आपका डीजे बहुत प्रदूषण फैलाता है। हम इस तरह की जनहित याचिका पर विचार नहीं कर रहे हैं। यह एक विश्वास और अभ्यास है जो वर्षों से
चल रहा है और यह केवल पांच मिनट का क्षण है। अज़ान 10 मिनट से भी कम समय तक चलती है।

इसके बाद मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल ने जो कहा वह गुजरात से आता आश्चर्यजनक सच है

मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि
_____________________

क्या आरती से भी इसी तरह अशांति पैदा नहीं होती है।आपके मंदिरों में, सुबह की आरती उन ढोल और संगीत के साथ होती है जो सुबह-सुबह शुरू होती है। इससे किसी को कोई शोर या परेशानी नहीं
होती ? क्या आप कह सकते हैं कि उस घंटे और घड़ियाल का शोर मंदिर परिसर के भीतर ही रहता है और परिसर से बाहर नहीं जाता है ?

दरअसल सत्ता पाकर एक समुदाय पागल हो चुका है और मुसलमानों के हर धार्मिक क्रियाकलापों पर किसी ना किसी तरह अडंगा लगाने के लिए कभी कोर्ट या कभी सत्ता का सहारा ले रहा है।

दरअसल मुसलमानों के धार्मिक क्रियाकलापों के मुकाबले दूसरे धर्म के क्रियाकलापों में अधिक शोर‌ शराबे के साथ साथ पूरे सार्वजनिक स्थलों और सार्वजनिक जीवन को अस्त-व्यस्त करने
वाले हैं, इस पर रोक के लिए कोई मुसलमान अदालत नहीं जाता।

होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें पूरे देश में कहीं एक दिन कहीं 3 दिन कहीं 7 दिन और कहीं तो एक महीने तक दिन भर कर्फ्यू लगा दिया जाता है, और या फिर वह रंगा पुता घर वापस आता है।

मुसलमानों ने कभी इसके खिलाफ अदालत में कोई जनहित याचिका दाखिल नहीं की कि इस त्योहार से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त और प्रभावित होती है।

ऐसे ही बहुसंख्यक समुदाय के सारे त्योहार ही लाउडस्पीकर पर शोर-शराबे वाले सार्वजनिक स्थानों पर होते हैं, चाहे वह दुर्गा पूजा का पंडाल हो , दशहरे की रामलीला का मंचन हो, रावण दहन
हो या अखंड रामायण का आयोजन।

मगर मुसलमानों ने ऐसे हर धार्मिक क्रियाकलापों का सम्मान किया और कभी भी इसके खिलाफ ना अदालत गये ना ही सरकार में रहते हुए कभी इन धार्मिक कार्यों के खिलाफ कोई आदेश दिया।

इसके विपरित सार्वजनिक जगहों पर दो मिनटों की नमाज़ को लेकर कभी मार खाए तो कभी जेल गये और सरकारों ने ऐसी जगहों पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाए।

फिर भी मुसलमानों ने बहुसंख्यकों के होते सभी त्योहारों के सार्वजनिक स्थानों पर होने पर भी कभी सवाल नहीं उठाए और ना ही कोई अदालत गये।

यहां तक कि तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार में आज़म खान तो नगर विकास मंत्री रहते इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत तक हो
चुकें हैं।

मगर सत्ता पाकर धर्मेंद्र प्रजापति जैसे लोग कैसे दिमागीन तवाजून खो सकते हैं यह मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल की टिप्पणी इसका उदाहरण है।

शुक्रिया जस्टिस सुनिता अग्रवाल
⬇️⬆️

अंजनी कुमार UCP Voice News 

Other Weblink :


PHOTOS





Latest NEWS of
Your Profile Location
Latest VIDEO NEWS of
Your Profile Location
POPULAR NEWS of
Your Profile Location
NAGARNAUSA (0),   NAGARNAUSA (0),   NAGARNAUSA (0),  
1.यह तो चमत्कार हो गया। VIEW ,

1.यह तो चमत्कार हो गया। VIEW ,

2.सभी राजकीय शिक्षक एकजुट हो और आपसी सौहार्द से रणनीति बनाए - अशोक अवाक VIEW ,

3.गुजरात: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली अहमदाबाद पहुंचे VIEW ,

4.South Africa vs Sri Lanka, World Cup 2023 Highlights: Kusal Mendis, Charith Asalanka and Dasun Shanaka help SL put on valiant fight but SA walk away with 102-run win VIEW ,

5.धोनी का फिर चला जादू, विजेता बनी टीम VIEW ,

6.गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में परमेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की VIEW ,

1.ओवर ब्रीज गिरने से दुर्घटनाग्रस्त VIEW ,

1.यह तो चमत्कार हो गया। VIEW (2977) ,

1.धोनी का फिर चला जादू, विजेता बनी टीम VIEW (217890) ,

2.गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में परमेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की VIEW (200432) ,

3.South Africa vs Sri Lanka, World Cup 2023 Highlights: Kusal Mendis, Charith Asalanka and Dasun Shanaka help SL put on valiant fight but SA walk away with 102-run win VIEW (31154) ,

4.ओवर ब्रीज गिरने से दुर्घटनाग्रस्त VIEW (6469) ,

5.गुजरात: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली अहमदाबाद पहुंचे VIEW (5574) ,

6.यह तो चमत्कार हो गया। VIEW (2977) ,

7.सभी राजकीय शिक्षक एकजुट हो और आपसी सौहार्द से रणनीति बनाए - अशोक अवाक VIEW (2674) ,

        

All right reserved. Copyrights 2020 by: www.UcpDevelopers.com and by www.UcpVoiceNews.com