*बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में कार्यरत कर्मियों से गठजोड़ कर मरीजों को गलत व अवैधानिक रूप से रोकने व प्राइवेट एम्बुलेंस से ले जाकर अन्यत्र नर्सिंग होम/प्राइवेट
हास्पिटल में भर्ती कराने तथा लोगों से धन उगाही करने के आरोप में 08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को परादर्शी व जनता के लिये सुविधाजनक बनाने तथा मरीजों से हो रही धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने
एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के पर्यवेक्षण
में, थानाध्यक्ष रामगढ़ताल मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-99/2024 धारा-417/420/386/188/342/336/406/120बी भादवि से संबंधित अभियुक्त 1.अमन यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र शेषनाथ यादव
निवासी ग्राम व पोस्ट रियांव थाना गगहा जनपद गोरखपुर 2.नितिन यादव उर्फ सोनू पुत्र शेषनाथ यादव निवासी ग्राम व पोस्ट रियांव थाना गगहा जनपद गोरखपु 3.रणन्जय प्रताप सिंह पुत्र
राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी 15,पार्वती नगर पोस्ट न्यू शिवपुरी कालोनी थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 4.दिनेश कुमार पुत्र बिकानू प्रसाद निवासी बिस्तुई थाना सिकरीगंज जनपद
गोरखपुर 5.दीपू पुत्र स्व0 बाबू राम निवासी झुंगिया मडिला बाजार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 6. इन्द्रजीत पुत्र विरन्द्र यादव निवासी पुरैया पोस्ट गुलरिहा बाजार थाना पिपराईच
जनपद गोरखपुर 7.सार्थक श्रीवास्तव पुत्र उपेन्द्र श्रीवास्तव निवासी सिंहासनपुर गायत्रीनगर 26वीं वाहिनी पीएसी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 8.दीपक गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र
दीनानाथ गुप्ता निवासी निवासी झुंगिया मडिला बाजार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनाक 17.02.2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर व उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला प्रशासन की सूचना पर ईशू हारिपटल रुस्तमपुर रोड पैडलेगंज स्थित नर्सिंग होम के पंजीकरण व
मानकों की जाँच की गयी जांच के दौरान हास्पिटल में 03 मरीज भर्ती पाये गये परन्तु मौके पर कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले । हास्पिटल में मात्र पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे
जिनकी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा इन फार्मेसी है । पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा यह बताया गया कि उक्त हास्पिटल रेनू पत्नी नितिन यादव पुत्र श्री शेष कुमार यादव द्वारा संचालित
किया जाता है तथा अस्पताल डा0 रणंजय प्रताप सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह के नाम से पंजीकृत है । हास्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों द्वारा अवगत कराया गया कि
उक्त तीनों मरीज पहले बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराने हेतु गये थे जहाँ पर अभियुक्तों द्वारा मिलकर बीआरडी मेडिकल कालेज में मरीजों की उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के ना होने
की बात कहकर विश्वास में लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराने हेतु प्रेरित किया गया । जिसके बाद तीमारदारों को बरगलाकर मरीज को ईशू, हास्पिटल रुस्तमपुर में अच्छी व्यवस्था का
झांसा देकर निजी एम्बुलेन्स से भर्ती कराया गया । ईशू हास्पिटल में भर्ती कराने के उपरान्त हास्पिटल संचालक के साथ अभियुक्तो द्वारा मिलकर तीमारदारों से लाखो रुपये जमा करा
लिया गया तथा बाद में मरीज को वहां पर कोई डाक्टर अटेन्ड नही करने पर मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी। परिजन बार-बार डाक्टर को बुलाने की बात कह रहे थे परन्तु हास्पिटल संचालक,
रेनू व उनके पति नितिन व नितिन के भाई अमन स्वयं मरीज को देख रहे थे, कोई डाक्टर एवं चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज की मृत्यु हो गयी परन्तु निजी अस्पताल के
संचालक नितिन व अमन द्वारा मृतक के मुँह में आक्सीजन मास्क मृतक को जीवित बताकर संचालक द्वारा ऑक्सीजन लगाकर रूपया, दवा व इन्जेक्शन के लिये धोखे से रूपया लिये जा रहे थे । जबकि
मरीज की मृत्यु पहले हो चुकी थी । अन्य 02 मरीजों से भी दवा व इन्जेक्शन के नाम पर काफी पैसा ले चुके । उपरोक्त तीमारदारों के कथन के उपरान्त समस्त विषय वस्तुओं पर गोपनीय जाँच व
पूछताछ व अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी से यह ज्ञात हुआ कि दीपू, मनोज, अजीत, अमन, अजय व इन्द्रजीत दूसरा (व्यक्ति) अस्पतालों की दलाली करते हैं । अस्पताल संचालक रेनू उनके पति
नितिन व नितिन के भाई अमन , बीआरडी के ट्राली मैन दिनेश व अन्य भी शामिल है । यह सभी आपसी दुष्प्रेरण करते हुए बीआरडी से मरीजों को गेट पर ही ट्राली मैन व अन्य की सहायता से अन्य
निजी हास्पिटल में लाकर भर्ती कराते हैं और उसके बदले अस्पताल संचालक इन्हे आर्थिक लाभ देते है ।
*अपराध का तरीका-*
मरीजों को सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज में इमरजेन्सी में लाया जाता है । इमरजेन्सी के आस पास पहले से सक्रिय दलाल, जिन्हे वहाँ मौजूद कर्मी जैसे की
गार्ड,ट्राली मैन द्वारा सहयोग दिया जाता है , मौजूद रहते है । जैसे ही मरीज एम्बुलेन्स से उतरता है वह इमरजेन्सी वार्ड में भेजा जाता है , तो दलाल मरीज को चारों तरफ से घेर लेते है
। जब तक मरीज का तिमारदार पर्चा बनवाकर इमरजेन्सी में मरीज के पास पहुंचता है तब तक ये दलाल मरीज व उसके परिजनों को भय दिखाकर अपने झाँसे में लेने की कोशिश कर रहे होते है । ये दलाल
अक्सर मरीज के परिजनों को अस्पताल में अच्छी सुविधाएँ न होना, आई.सी.यू में बेड उपलब्ध न होना व इमरजेन्सी में बेड उपलब्ध न होना का भय दिखाते हुए उन्हे बताते है कि उन्हे
प्रतिष्ठित अस्पतालों का प्रस्ताव देते है । इस तरह मरीज व उसके परिजनो को झांसे में लेने के बाद ये दलाल वहीं मेडिकल परिसर के आस पास मौजूद निजी एम्बुलेन्स गैंग के सरगनाओं को
सूचित करते है कि वह इस मरीज को आकर ले जा सकते है । इस सूचना के मिलने के उपरान्त निजी एम्बलेन्स गैंग के सरगना अपने मातहत किसी ड्राइवर व अन्य कर्मियों को इमरजेन्सी के पास
एम्बुलेन्स लेकर भेजते है । यहाँ से यह निजी एम्बुलेन्स मरीज को बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज से अन्यत्र अस्पतालों की तरफ लेकर चल देती है । इस अपराध में संलिप्त सभी व्यक्तियों का
एकमात्र ध्येय इस मरीज को निजी अस्पतालो में भेजना होता है ,जो मरीज के बदले में इन्हे मोटी रकम, जो कि 10 से 25 हजार के बीच में होती है । जैसे ही यह एम्बुलेन्स मरीज को लेकर बी.आर.डी
मेडिकल कॉलेज के बाहर निकलती है तो एम्बुलेन्स के अन्दर मौजूद व्यक्ति जो इस गिरोह का सदस्य होता है मरीज को पुनः बरगलाने का प्रयास करता है व कहता है कि प्रतिष्ठित अस्पताल काफी
महंगे है और उसमें सुविधाएं भी उतनी अच्छी नहीं है अतः मैं आपको कुछ अच्छे अस्पताल बता रहा हूँ आप उसमें चलिये जहाँ आपका बेहतर ईलाज होगा । इसके बाद वह व्यक्ति इन्हे उन निजी
अस्पतालो का ब्यौरा देता है जिसके मालिक इनके इस गिरोह में शामिल है । इस प्रकार एक भोले भाले पीडित मरीज को ये सभी व्यक्ति सामूहिक रुप से ठगकर निजी अस्पताल में भेज देते है जहाँ
न तो कोई सुविधा उपलब्ध होती है व मरीजो से ईलाज के नाम पर बहुत मोटी रकम वसूली जाती है । मरीज भर्ती होने के 24 से 72 घण्टे के बाद निजी अस्पताल मालिक द्वारा मरीज भर्ती कराने के एवज
में एम्बुलेन्स गैंग के सरगना को मुख्यतः नगद व कुछ एक अवसरों पर ऑनलाइन माध्यम से भी भुगतान किया जाता है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1.अमन यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र शेषनाथ यादव निवासी ग्राम व पोस्ट रियांव थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2.नितिन यादव उर्फ सोनू पुत्र शेषनाथ यादव निवासी ग्राम व पोस्ट रियांव थाना गगहा जनपद गोरखपु
3.रणन्जय प्रताप सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी 15,पार्वती नगर पोस्ट न्यू शिवपुरी कालोनी थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
4.दिनेश कुमार पुत्र बिकानू प्रसाद निवासी बिस्तुई थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
5.दीपू पुत्र स्व0 बाबू राम निवासी झुंगिया मडिला बाजार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
6.इन्द्रजीत पुत्र विरन्द्र यादव निवासी पुरैया पोस्ट गुलरिहा बाजार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
7.सार्थक श्रीवास्तव पुत्र उपेन्द्र श्रीवास्तव निवासी सिंहासनपुर गायत्रीनगर 26वीं वाहिनी पीएसी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
8.दीपक गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र दीनानाथ गुप्ता निवासी निवासी झुंगिया मडिला बाजार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-99/2024 धारा-417/420/386/188/342/336/406/120बी भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2. प्रभारी एस.ओ.जी मधुप नाथ मिश्रा जनपद गोरखपुर मय एस.ओ.जी. टीम
3. प्रभारी स्वाट मनीष कुमार यादव मय स्वाट टीम
4. उ0नि0 प्रदीप कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी आजाद नगर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी चिडियाघर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
6. हे0का0 ज्ञानधारी पाल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
7. हे0का0 सर्वजीत यादव थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
8. हे0का0 मिथिलेश बहादुर सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
9. का0 दीपक कुमार सैनी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
10. का0 नीतीश कुमार गौड़ थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
11. का0 संदीप कुशवाहा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
Latest NEWS of Your Profile Location |
Latest VIDEO NEWS of Your Profile Location |
POPULAR NEWS of Your Profile Location |
GORAKHPUR (0), CHAURICHAURA (0), BRAHMPUR (0), | GORAKHPUR (0), CHAURICHAURA (0), BRAHMPUR (0), | GORAKHPUR (0), CHAURICHAURA (0), BRAHMPUR (0), |
1.झंगहा इलाके में विधुत स्पर्शघाट से एक की मौत रिपोर्ट विजय तिवारी जिला संवाददाता गोरखपुर /जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,
2.भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 में अधिक से अधिक संख्या में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें कार्यकर्ता - युधिष्ठिर सिंह* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 3. *जाली नोटों का कारोबार करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारतीय मूल्य के 1,03,400 रू जाली नोट, नोट बनाने का सामान,06 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद चार पहिया वाहन बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो VIEW , 4. *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना झंगहा व थाना सिकरीगंज पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 05 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-* रिपोर्ट ज VIEW , 5.नाबालिग से दुष्कर्म करने पर मा0 न्यायालय ने आजीवन कारावास से दंडित किया एसएसपी गोरखपुर ने विवेचक क़ो दिया प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 6. *महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ-बूझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया* श्रीमति कमलावती देवी VIEW , 7. *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एन0सी0सी कैडेट्स को यातायात प्रशिक्षण दिया गया व नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध चलाया गया सघन अभियान* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 8.नवदुर्गा व्रत कथा... ध्यान योग जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय कथा जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 9.*झंगहा पुलिस ने दो गो-तस्कर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर VIEW , 10.नौ दुर्गा व्रत कथा... ध्यान योग जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय नवदुर्गा व्रत कथा 9, 10, 11, 12... रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 11. *महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ-बूझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया* रिपोर्टर VIEW , 12.एक दिवसीय श्रमिक चौपाल का कार्यक्रम दिनांक 30 सितंबर को* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 13.*योगेंद्र सिंह दोबारा कैंट सर्किल का प्रभार किये ग्रहण* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 14.पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय पशु मेले का आयोजन ग्राम सभा गजाईकोल में आयोजित किया गया कार्यक्रम में सुमन यादव रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर VIEW , 15.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया गया तथा सभी लोगों को स्वयं की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की अपील की-:सुमन यादव रिपोर्ट जय VIEW , 16.स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहद प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र कुमार ने चलाया स्वच्छता अभियान* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 17.चौरी चौरा में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 20 लोग बने महारक्तदानी* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 18.*ब्रेकिंग ब्रह्मपुर/गोरखपुर* ????????दो ग्राम सभाओ का मांगा गया राज्य सूचना आयोग से सूचना VIEW , 19.*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा आज दिनांक 31.8.2024 को रात्रि भ्रमण के दौरान नगर क्षेत्र के पिकेट व रात्रि गश्त ड्यूटी को चेक किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।*रिपोर्ट जयप् VIEW , 20.सामुदायिक शौचालय जमरू का अज्ञात चोरो ने ताला तोड़ कर किया चोरी रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,
1.झंगहा इलाके में विधुत स्पर्शघाट से एक की मौत रिपोर्ट विजय तिवारी जिला संवाददाता गोरखपुर /जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,
2.12/ 11/ 2024 महेंद्र यादव को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा महेंद्र यादव को आजाद अधिकार सेना का जिला अध्यक्ष प्रयागराज बनाया गया VIEW , 3.भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 में अधिक से अधिक संख्या में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें कार्यकर्ता - युधिष्ठिर सिंह* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 4.9 /112024 समय लगभग 2:00 बजे रात्रि को गांव के ही रहने वाले सुरेश कुमार अमृतलाल राम जियावन रम्मे नन्हेंलाल पटेल द्वारा भारत लाल पटेल का ताला तोड़कर घर से दो बोरी सरसों उठा ले गए जब भारत लाल का किराए VIEW , 5.आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव गंगा पार प्रयागराज ने आज कहां की उनकी पार्टी आईपीएस अफसर जसवीर सिंह की बर्खास्तगी तथा आईएस अफसर विवेक के मामले में राज्य सरकार द्वारा अभियोजन स्वीकृ VIEW , 6.विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने लगाई पंचायत VIEW , 7. *जाली नोटों का कारोबार करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारतीय मूल्य के 1,03,400 रू जाली नोट, नोट बनाने का सामान,06 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद चार पहिया वाहन बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो VIEW , 8.योगेश यादव 2022 कुंडा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी 2027 फाफामऊ विधानसभा 254 कांग्रेस पार्टी लड़ने के लिए ठोका अपना दावा VIEW , 9.आजाद अधिकार सेना राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर सोनू यादव को फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW , 10.विजय यादव का आजाद अधिकार सेना का राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर द्वाराआजाद अधिकार सेना राष्ट्रीय महासचिव द्वारा विजय यादव को गंगा नगर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW , 11.~ होलागढ़. दहियावा*. *अवैध पटाखों की बिक्री के खिलाफ होलागढ़ पुलिस ने चलाया अभियान* शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे के आसपास होलागढ़ पुलिस ने अवैध पटाखे की बिक्री के खिलाफ अभिय VIEW , 12.आजाद अधिकार सेना का सोनू यादव को फूलपुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW , 13.विजय बहादुर यादव को आजाद अधिकार सेना का गंगानगर प्रयागराज का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है VIEW , 14.एसीपी फूलपुर ने आजाद अधिकार सेना गंगानगर जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव से अपने किए गए गलती को लेकर मांगी माफी VIEW , 15.*पंचायत भवन जोगराजपुर, पीलीभीत में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर द्वारा "आयुष आपके द्वार कैम्प" का आयोजन किया गया!* VIEW , 16. *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना झंगहा व थाना सिकरीगंज पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 05 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-* रिपोर्ट ज VIEW , 17.आज प्रयागराज 21 अक्टूबर 2024 को छात्रों ने आरो ऐरो आईएएस पीसीएस की एक ही दिन में हो हो परीक्षा को लेकर छात्रों ने अपनी मांग को लेकर लोक सेवा आयोग प्रयागराज में भारी संख्या में छात्रों ने अपनी मांग को VIEW , 18.नाबालिग से दुष्कर्म करने पर मा0 न्यायालय ने आजीवन कारावास से दंडित किया एसएसपी गोरखपुर ने विवेचक क़ो दिया प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 19. *महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ-बूझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया* श्रीमति कमलावती देवी VIEW , 20.थाना नवाबगंज पुलिस के मिली भगत से नहीं लिखा गया नाबालिक रिया का मुकदमा चौकी इंचार्ज अनापुर विपक्षी से पैसा लेकर मामले को जमीनी विवाद दिख रहा है VIEW , |
1.धोखाधड़ी व चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में चार अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का समान बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,
2. *हत्या का प्रयास करने के आरोप में 15000/रु0 का ईनामियां 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 3. *150 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 4.विन्नू सिंह का व्यक्तित्व समाज को दिशा देने वाली थी : प्रद्युम्न द्विवेदी जयप्रकाश यादव ब्यूरो गोरखपुर VIEW , 5. *महिलाओं को निशाना बनाकर हत्या व चोरी/लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 6. *धोखाधड़ी कर समूह का पैसा निकाल लेने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 7. *गैंग बनाकर धोखाधड़ी व टप्पेबाजी का अपराध कारित करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 8. *गोवंश की तस्करी करने के आरोप में 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 राशि गोवंश व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप वाहन बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 9. *हत्या का प्रयास कारित करने के आरोप में 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 10. *हत्या का प्रयास कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 11.*थाना हरपुर बुदहट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छपिया में घटित घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर द्वारा दी गयी वीडियो बाईट-* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 12.*चोरी का अपराध कारित करने के आरोप दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद स्कूटी बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 13. *चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 14. का अपराध कारित करने के आरोप में चार अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 35,000 रूपये बरामद जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 15.*15.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 16. *चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 17. *01 अदद अवैध तमंचा, 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 18.गोरखपुर रंगदारी मागने पर सात बर्ष की सजा व जुर्माना VIEW , 19. *अपराधिक न्यास भंग करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से धोखाधडी का माल बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 20. *हत्या का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,
1.धोखाधड़ी व चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में चार अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का समान बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW ,
2. *हत्या का प्रयास करने के आरोप में 15000/रु0 का ईनामियां 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 3. *150 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 4.विन्नू सिंह का व्यक्तित्व समाज को दिशा देने वाली थी : प्रद्युम्न द्विवेदी जयप्रकाश यादव ब्यूरो गोरखपुर VIEW , 5. *महिलाओं को निशाना बनाकर हत्या व चोरी/लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 6. *धोखाधड़ी कर समूह का पैसा निकाल लेने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 7. *गैंग बनाकर धोखाधड़ी व टप्पेबाजी का अपराध कारित करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 8. *गोवंश की तस्करी करने के आरोप में 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 राशि गोवंश व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप वाहन बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 9. *हत्या का प्रयास कारित करने के आरोप में 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 10. *हत्या का प्रयास कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 11.*थाना हरपुर बुदहट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छपिया में घटित घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर द्वारा दी गयी वीडियो बाईट-* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 12.*चोरी का अपराध कारित करने के आरोप दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद स्कूटी बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 13. *चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 14. का अपराध कारित करने के आरोप में चार अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 35,000 रूपये बरामद जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 15.*15.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 16. *चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 17. *01 अदद अवैध तमंचा, 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 18.गोरखपुर रंगदारी मागने पर सात बर्ष की सजा व जुर्माना VIEW , 19. *अपराधिक न्यास भंग करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से धोखाधडी का माल बरामद* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , 20. *हत्या का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश VIEW , |
1.*कौन थे यूपी के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी, पढ़ें उनका राजनीतिक सफरना VIEW (227653) ,
2.बैजूडिहा गांव में घराती बाराती व पडोसी में मारपीट इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में एक की मौत कई घायल VIEW (220390) , 3. *02 अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरे गिरफ्तार, लूट की 09 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद* रिपोर्ट VIEW (220242) , 4.एस एस पी गोरखपुर ने अपराध समीक्षा बैठक किये VIEW (220092) , 5.यातायात पुलिस ने घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल VIEW (219636) , 6.अवैध बस स्टैण्ड का संचालन कर अवैध वसूली करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, 1450 /- रूपये बरामद VIEW (219611) , 7.सिसई घाट पर राप्ती नदी उत्तराटी लाश मिली VIEW (219487) , 8.9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गोरखपुर व जनपद के सभी थानों पर योगाभ्यास किया गया VIEW (219099) , 9.जिला विकास अधिकारी संदीप सिंह ने किया ब्रह्मपुर ब्लॉक का निरीक्षण VIEW (218550) , 10.गुमशुदा छात्र की तलाश VIEW (218514) , 11. *शादी में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार* VIEW (217313) , 12.गोरखपुर न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण VIEW (216478) , 13.एस एस पी गोरखपुर ने ग्यारह दरोगाओं को किया इधर से उधर VIEW (216285) , 14.हत्या का अपराध करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लाइसेन्सी पिस्टल और कारतूस बरामद* VIEW (215012) , 15.गोरखपुर:झंगहा के युवक की हत्या की घटना को लेकर साढ़े पांच घंटे चला धरना VIEW (211820) , 16.रेलवे कर्मचारी की हत्या का खुलासा आला कत्ल बरामद VIEW (211809) , 17.यूपीएससी CSE 2022: गोरखपुर की रूपल श्रीवास्तव ने बढ़ाया जिले का मान, पूरे देश में मिला 113वीं रैंक VIEW (210902) , 18.*गोरखपुर में रेलकर्मी की हत्या,एडीजी पहुंचे घटनास्थल पर* VIEW (208903) , 19.ग्राम प्रधान व उनके पट्टीदारों के बागीचे से लाखों रुपए की सागौन व साखू की लकड़ियां बरामद* VIEW (206142) , 20.अपहरण का अपराध कारि त करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार VIEW (204876) ,
1.प्रयागराज अतीक-अशरफ की हत्या के बाद हाईअलर्ट VIEW (398707) ,
2.बेरोजगारी पर कब होगा बार क्या दलितों को भी मिलेंगे अधिकार VIEW (397605) , 3. समस्याओं को दूर करने के आश्वासन के बाद भाकियू का चल रहा धरना स्थगित VIEW (238312) , 4.*कौन थे यूपी के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी, पढ़ें उनका राजनीतिक सफरना VIEW (227653) , 5.अंगद कुमार की टीम को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा VIEW (225444) , 6.सामाजिक संस्था वरून के वैनर तले वन ग्राम- औरवाटांड़ में अन्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया VIEW (224649) , 7. कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा पीआरए सर्वे संपन्न VIEW (224149) , 8.मऊ:अयोध्या पहुंची भगवान श्री राम की झांकी यात्रा VIEW (222992) , 9.पत्रकारों के मान सम्मान क रक्षा के लिए संघर्ष करेगी उपजा, उपजा की हुई मासिक बैठक VIEW (222715) , 10.कुर्की के दौरान तीन मोटरसाइकिल हुई जप्त VIEW (222533) , 11.विश्वपर्यावरणदिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आवास व पुलिस कार्यालय में वृक्षारोपण किया VIEW (221364) , 12.सरजू नदी में डूबने से दो लड़कियों की हुई मौत VIEW (221142) , 13.सड़क दुर्घटना में बालिका की हुई मौत VIEW (221134) , 14.कलयुगी माँ ने तीन बच्चों को कुआँ में फेका VIEW (221047) , 15.गोरखपुर का 50000 इनामी माफिया की मुश्किलें बढ़ी VIEW (221041) , 16.तीन लोग सरजू नहर में डूबे एक की हुई मौत VIEW (220808) , 17.शहीद स्म्रति पर दी गई भाव पूर्ण श्रद्धांजलि VIEW (220719) , 18. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सुनाई आपबीती शासन व प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार VIEW (220658) , 19.छेड़छाड़ पुलिस हिरासत में जेल गए युवक ने 2 लोगों पर लगाया आरोप VIEW (220405) , 20.मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने काशी विश्वनाथ में कई पुजा अर्चना VIEW (220397) , |
All right reserved. Copyrights 2020 by: www.UcpDevelopers.com and by www.UcpVoiceNews.com