Online
Voting
    MY NEWS Page MY SURVEY Page MY STOCK Page
TITLE : भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान..राज्य मंत्री से सम्मान मिलना स्वयं में गौरव की अनुभूति कराता है.... बीती बात आज अपनों के साथ............

VISITORS : 3096

Share
Published Date : 2024-05-30 21:59:37
Last Updated On :
News Category : सामाजिक
News Location ADDRESS :   
CITY : सिरोंज ,
STATE : मध्यप्रदेश , 
COUNTRY : भारत


   See Below with more Details



TITLE : भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान..राज्य मंत्री से सम्मान मिलना स्वयं में गौरव की अनुभूति कराता है.... बीती बात आज अपनों के साथ............

DESCRIPTION :

          आज स्व. की लक्ष्मीकांत शर्मा की तृतीया पुण्यतिथि का अवसर है, और यह बात वर्ष 2005 की हैँ जब में जब मैं कक्षा - 10 उत्कृष्ट विद्यालय (आज का सीएम राइज) का छात्र हुआ करता था, इसी एक
जून को विद्यालय के प्राचार्य एवं मेरे मार्गदर्शक छगन लाल जी चौरसिया जी ने बताया कि 5 जून को भव्य तरीके से पर्यावरण दिवस मनाया जाना है जिस कार्यक्रम में विधायक एवं राज्य
मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा( उस समय बाबूलाल गौर को मुख्यमंत्री और लक्ष्मीकांत शर्मा को राज्य मंत्री बनाया गया था, हालांकि इसके बाद अनेक मंत्रालय में मंत्री एवं कैबिनेट
मंत्री पद को भी सुशोभित किया है ) भी शामिल होंगे इसके लिए आपको कविता और भाषण की तैयारी करना फिर क्या था शिक्षकों के सहयोग से भाषण तैयार करके रटने में लग गए मुझे आज भी 5 जून 2005
याद है जब मुझे जिसे किसी भी विषय पर कुछ बोलना नहीं आता था मेरे जैसे छोटे सा मासूम सा घबराया हुआ,लड़के का मंच पर जाना और कपकपाते हुए मंच पर खडे होना फिर बोलते समय बीच मे अटकना
फिर बोलने लगना एक अलग ही प्रारंभ था लेकिन(पर्यावरण विषय पर आयोजित हुई) फिर भी उपस्थित अतिथियों के प्रोत्साहन से मेरा उदबोधन अच्छे से सम्पन्न हो गया फिर भी में डरा सहमा सा
बैठ गया, सम्पन्न हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिलता है चारो और तालियों की गूंज और हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि पहला स्थान जो मिला था क्योंकि एक मंत्री
सिरोंज (जन नायक) के हाथों से पुरस्कृत जो होना था वह क्षण भी आया ज़ब इस क्षेत्र के विकास पुरुष, जिन्हे हम बचपन में बड़े प्यार से देखते सुनते आये थे उन्हे बड़े बुजुर्ग लोग मंझले
महाराज और गुरूजी के नाम से जानते थे ऐसे देव तुल्य व्यक्तित्व के धनी सम्माननीय लक्ष्मीकांत शर्मा मेरी पीठ हाथ रखते हुए कहां "खूब पड़ो, खूब आगे बड़ो, खूब विकास करो" पुरुस्कार
मिलते ही मै प्रसन्नता के साथ रोमांचित हो उठा जिसमे खुशी के आंसू भी आये जो मेने झलकने नहीं दिये आज आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन वह दिन और आपके द्वारा दिया गया संदेश आज भी
आंखों में आंसू ला देता है, आपकी महानता और श्रेष्ठता अतुलनीय हैँ, आपकी कार्यशाली आपके व्यक्तित्व ने सिरोंज लटेरी विदिशा ही नहीं बल्कि पूरी मध्य प्रदेश को अपनी प्रतिभा और
मेधा से प्रभावित किया था आप सिरोंज - लटेरी विधानसभा कण कण में एवं कार्यकर्ता के दिल में सदैव सदैव के लिए अमर रहेंगे, आप सिरोंज के विकास को जन्म देने वाले महामानव थे आप के जाने
के बाद सम्पूर्ण विधानसभा सुनी सी नजर आ रही हैं आचार्य जी आप जहां भी हो वही मेरा चरण स्पर्श और प्रणाम स्वीकार कर आपका आशीर्वाद प्रदान कीजिएगा। 

अजनबी ही थे तुम पर ऐसा कभी लगा नहीं,
 तुमसे बातें जो शुरू हुई 
तो फिर तुमसे ज्यादा 
कोई अपना लगा ही नहीं...

                   अगर मेरा संदेश आप(स्व. लक्ष्मीकान्त शर्मा जी ) तक पहुंचे तो आप सिरोंज लटेरी विधानसभा की चिंता बिल्कुल नहीं कीजिएगा आपके जाने के बाद कुछ समय ऐसा लगा जैसे विकास का
पहिया रुक जायेगा जनता और आम नागरिको और कार्यकर्ताओ की चिंता करने वाला कोई नही होगा पर ऐसा नहीं है क्योंकि आपने आपके जीवित रहते (शायद होने वाली अनहोनी के बारे आपको पूर्व से
ज्ञात था) इसीलिये आपने आपके अनुज और हमारे आचार्य श्री उमाकांत शर्मा को सारी जिम्मेदारी देते हुए विधायक बना दिया इसके बाद से ही वह आपके पदचिन्हो पर चलते हुए  पूरे समर्पण और
मनोयोग से आपके सहयोगी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस विधानसभा को विकसित विधानसभा, श्रेष्ठ विधानसभा बनाने के लिए देखे गए आपके सपने को साकार करने की दिशा में कोई कसर नहीं
छोड़ रहे हैं जनहित के मुद्दों पर इंसानियत की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटते अधिकांश समय अस्वस्थ होने के बाद भी महज 3-4 घंटे सोने का समय छोड़ दिया जाए तो बाकि समय मे सदैव विधानसभा
के विकास को लेकर कार्यरत रहने के साथ एक-एक कार्यकर्ता जो आपके साथ चला था उसकी भी चिंता कर रहे हैं, स्वयं को कठोर बना रहे हैं और आपकी याद में यदि कोई कार्यकर्ता आंसू बाहता है तो
उन आंसुओ को भी पोंछ रहें हैँ,  और आपको याद करके स्वयं अकेले में घंटो रोते रहते हैं  आंसुओं का बह जाना तो फिर भी ठीक है लेकिन आंसुओं को आंखों में ही छुपा लेना और भी कठिन है फिर भी
चेहरे पर मुस्कान नजर आती है अंतर्मन की व्यथा किसी से कह नहीं पा रहें आंसूओ को छिपा रहें और रोये जा रहें हैं, आप दोनों भाइयो की जोड़ी राम लखन सी जोड़ी थी (रामु लखनु दोउ बंधुबर रूप
सील बल धाम। मख राखेउ सबु साखि जगु जिते असुर संग्राम) आपको वो पल सबको याद होगा जब लक्ष्मण को लक्ष्मण शक्ति लगी थी उस समय राम के सिर्फ प्राण नहीं निकले बाकी उस रात राम ने आंसूओ
की नदी बहां दी थी, राम को अगर कांटा भी चुभता था तो लक्षमन के हिर्दय मे तीर लग जाता था लक्ष्मण शक्ति लगने पर तो राम ने हनुमान को भेज कर संजीवनी मंगा कर लक्षमण को बचा लिया था,
लेकिन जब आप पर संकट आया तब आपके लक्ष्मण रूपी अनुज(उमाकांत शर्मा )और वानर रूपी हम सब कार्यकर्ताओ के भरसक प्रयासों के बाद भी कोई हनुमान नहीं बन पाया कोई संजीवनी नहीं ला पाया और
आप इस संसार को छोड़कर चले गए और हम अनाथ हो गए आपके अनुज के लिए यह सब आसान नहीं था की अचानक यूँ ही ( पारिवारिक, सामाजिक,  राजनीतिक) जिम्मेदारियों को छोड़कर चला जाना, कैसे स्वयं को
संभाल रहे हैं,कैसे जिम्मेदारियों का  निर्वहन कर रहें हैँ आप  यह कह पाना मुश्किल है.............. परिस्थितिया ऐसी है जिसका शाब्दिक वर्णन भी असम्भव है फिर भी आपका (लक्ष्मीकांत शर्मा)
का जाना ऐसा प्रतीत होता है जैसे एक युग की समाप्ति हो गई हो, हम सब कार्यकर्ताओं कि अब एक ही मनसा है की आप पुनः सिरोंज की धरती पर अवतरित होकर हम सबका मार्गदर्शन करें, पुनः कोई
लक्ष्मीकांत बने विकास को नई दिशा दे सिरोंज विधानसभा को नई पहचान दे कार्यकर्ताओ को हिम्मत और हम सबको ऊर्जा दें। 

                सिरोंज - लटेरी को काले पानी की संज्ञा दीं जाती थी लेकिन आपकी अनेको वर्षो की साधना के फल स्वरूप ही आज सिरोंज शहर, लटेरी शहर सहित पूरी विधानसभा विकास के पायदान पर कई गुना
आगे बड़ी हैँ साथ ही भाजपा आज क्षेत्र मे हजारों कार्यकर्ताओ के साथ विशाल वट वृक्ष की भांति खड़ी हुई दिखाई देती है। उसकी जड़ें भी इतनी रसमय हैं कि उसकी अनेक शाखाएं भी वट वृक्ष की
तरह फलती-फलती दिखाई देने लगी हैं। किंतु मूल रूप में भाजपा की स्थिति क्या थी.........उसका बीजारोपण कैसे हुए, जलसिंचन कैसे हुआ, उसकी देखभाल, संवर्धन किस तरह से किया गया, यह विचार
करने योग्य हैँ.......इस वट वृक्ष के निर्माण का श्रेय यदि किसी को जाता हैँ तो वह सिर्फ लक्ष्मीकान्त शर्मा और उनके अनुज उमाकांत शर्मा व उनके परिवार को ही जाता हैँ, आपका मूल मंत्र
हुआ करता था "मन समर्पित, तन समर्पित, और यह जीवन समर्पित, चाहता हूँ देश की धरती तुझे अभी कुछ और भी दूँ" इसी को आधार बनाकर आपने अपना जीवन पार्टी संघ और कार्यकर्ताओं के साथ इस
क्षेत्र के विकास लिए समर्पित कर दिया है।

             आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करने की सामर्थ्य शब्दो में नहीं हैँ अंत में सिर्फ इतना ही कहूंगा कि आपके के चरित्रों से प्राणियों को नैतिक, सामाजिक, कौटुम्बिक अनेक
प्रकार कि शिक्षा मिलती है। समुद्र मन्थन से निकलने वाले कालकूट विष का भगवान शंकर ने पान किया था और अमृत देवताओं को दिया। राष्ट्र के नेता और समाज एवं कुटुम्ब के स्वामी का यही
कर्तव्य है, उत्तम वस्तु राष्ट्र के अन्यान्य लोगों को देनी चाहिये और अपने लिये परिश्रम , त्याग तथा तरह तरह कि कठिनाईयों को ही रखना चाहिये। विष का भाग राष्ट्र या बच्चों को
देने से वैमनस्य और सर्वनाश हो जायेगा। शिवजी ने विष को न हृदय ( पेट ) में उतारा और न उसका वमन ही किया, किन्तु कण्ठ में ही रोक रखा। इसिलिये विष और कालिमा भी भूषण हो गये। जो संसार
के हित के लिये विषपान से भी नहीं हिचकते थे, आप हमेशा कहाँ करते थे पार्टी मेरी माँ हैँ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मेरा परिवार, और क्षेत्र की जनता कार्यकर्ता मेरे भगवान हैं, एक
एक बच्चा मेरे परिवार का सदस्य है आपका जीवन स्वयं का और स्वंय के परिवार से ज्यादा क्षेत्र के विकास लिए समर्पित रहा है आपने इस क्षेत्र के विकास के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर
कर दिया ऐसे गुण सामान्य पुरुष में संभव नहीं है निश्चित ही आप राष्ट्र और जगत के सिर्फ राजनेता ही नहीं बल्कि जनसेवक, सच्चे संत महात्मा,  धर्ममहात्मा और महान पुरुष थे, ऐसी दिव्य
आत्मा, ऐसी महान आत्मा, ऐसी पुण्य आत्मा,  ऐसी श्रेष्ठ आत्मा के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।

सहज होना कठिन था तो सहज होना  चुना आपने 
झुकाया सिर न तूफ़ाँ में अडिग  होना  चुना  आपने 
कहाँ आसान  है  जग  में स्वयं की  शर्त पर जीना,
बने हिस्सा  न  भेड़ों  का  गरुड़  होना  चुना आपने 
आपके साथ बताए हुए पल अद्भुत रहे
क्यों कि तनाव में भी मुस्कुराना चुना आपने 

अभिषेक कुशवाह 
(7354526108)
(यह लेखक के अपने विचार हैं)

Other Weblink :


PHOTOS





Latest NEWS of
Your Profile Location
Latest VIDEO NEWS of
Your Profile Location
POPULAR NEWS of
Your Profile Location
LATERI (0),   SIRONJ (0),   LATERI (0),   SIRONJ (0),   LATERI (0),   SIRONJ (0),  
1.सिरोंज ट्राफिक पुलिस शहर में नियमित रूप से दे रही सड़क सुरक्षा का संदेश VIEW ,

2.लक्ष्मण रघुवंशी बने भाजपा पथरिया मंडल अध्यक्ष VIEW ,

3.नियमों को तक में रखकर शहरी स्कूल संचालित करते हैं शिक्षक शिक्षिकाएं शासकीय हाई स्कूल नयापुरा में का मामला VIEW ,

4.लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में हुआ जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन चयनित खिलाड़ी संभाग में खेलेंगे VIEW ,

5.नपा के कर्मचारी की दो पहिया मोटरसाइकिल हुई चोरी VIEW ,

6.जैन समाज के सम्मेलन से वापस लौटे समाजजनों से विशेष चर्चा आरएसएस की तर्ज पर काम करेगें राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ समाज के उत्साह उमंग की प्रशंसा करते VIEW ,

7.वंदना ने छात्रावास में अध्ययन कर कक्षा 12 वीं में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए VIEW ,

8.दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी के लिए शिविरों का आयोजन का VIEW ,

9.विधायक के प्रयासों से हितग्राहियों को मिली प्रधानमंत्री आवास की अंतिम किश्त 140 हितग्राहियों के खाते में नगरपालिका ने हस्तांतरित की दूसरी एवं तीसरी किश्त,शेष का भी जल्द होगा भुगतान VIEW ,

10.स्वभाव, स्वच्छता, संस्कार अभियान के तहत चाठोली में हुआ कार्यक्रम आयोजित मंदिर में साफ सफाई कर किया वृक्षारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प VIEW ,

11.हम सब ने यह ठाना है सिरोंज जिला बनाना है : एडवोकेट कपिल त्यागी VIEW ,

12.जिम्मेदारों की लापरवाही से बच्चों को नहीं मिल पा रहा उचित पोषण आहार,समय पर नहीं खुलते आंगनबाड़ी केंद्र। बनिया ढाना में आंगनबाड़ी केंद्र में हो रही खानापूर्ति , जिम्मेदार सरकार की महत्वपूर्ण योजना को VIEW ,

13.साहब में 64 साल की वृद्ध हूँ मुझे पेंशन नही मिल रही विधायक बोले अगर पात्र हो तो आज ही स्वीकृत होगी। नगरपालिका क्षेत्र के जनसमस्या निवारण शिविर में करीब तीन सौ से अधिक नागरिकों ने अपनी समस्याओं से विध VIEW ,

14.भोपाल रोड पर स्थित कॉलोनी में बने मकान में चारों ने किया हाथ साफ नेकान के सरपंच बलवीर यादव के मकान पर चोरों ने बोला धावा VIEW ,

15.बंसल कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनी सड़के हुई क्षतिग्रस्त , बीच में दरार पड़ने से हादसा होने का अंदेशा, बडी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी। VIEW ,

16.पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को स्थानीय शासकीय अस्पताल शिविर का आयोजन VIEW ,

17.भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान..राज्य मंत्री से सम्मान मिलना स्वयं में गौरव की अनुभूति कराता है.... बीती बात आज अपनों के साथ............ VIEW ,

18.आदिवासी महिलाओं को पानी के लिए करना पड़ रहा रतजगा। हेडपम्प पर लगती है रात को भी लाइन आदिवासी परिवारों को नहीं है पीने को पानी ,रहने को पीएम आवास VIEW ,

19.सहरिया आदिवासी परिवार बोला जय हो कलेक्टर साहिब* *सहरिया बस्ती के 20 परिवारों को अब नहीं पीना पड़ेगा मटमैला पानी* VIEW ,

20.बड़ी लापरवाही अस्पताल के गेट पर हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत VIEW ,

1.थाना गंजबासौदा शहर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा अज्ञात आरोपी चार किन्नरों को गिरफ्तार* अप.क्र. 201/2025 धारा 103(1),3(5) VIEW ,

2.जब अंग्रेज भारत छोड़कर गए तो शिक्षा साक्षरता केवल 10-12% थी : इंदर सिंह परमार, तकनीकी शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश VIEW ,

3.जब अंग्रेज भारत छोड़कर गए तो शिक्षा साक्षरता केवल 10-12% थी : इंदर सिंह परमार, तकनीकी शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश VIEW ,

4.भोपाल आगमन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश चौधरी को लिखित सुझाव सौंपे — सुभाष बोहत VIEW ,

5.कांग्रेस महासचिव प्रदेश प्रभारी चौधरी का भव्य स्वागत करेंगे । पूर्व विधायक प्रत्याशी कुरवाई अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की राजनीतिक समस्याओं से अवगत कराएंगे । VIEW ,

6.विदिशा में अपहरण की सनसनीखेज घटना: डॉक्टर अंकित शर्मा की बहादुरी से बची मासूम की जान VIEW ,

7.विदिशा में अपहरण की सनसनीखेज घटना: डॉक्टर अंकित शर्मा की बहादुरी से बची मासूम की जान VIEW ,

8.आष्टा में जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में बच्चों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा VIEW ,

9.कुरवाई में कृषि उपज मंडी समिति में करोड़ों की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई VIEW ,

10.सिरोंज ट्राफिक पुलिस शहर में नियमित रूप से दे रही सड़क सुरक्षा का संदेश VIEW ,

11. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार संपन्न किया गया VIEW ,

12.मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो को वाल्मीकि समाज अपनी पीड़ा से अवगत कराएगा। VIEW ,

13.कुरवाई विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए किसी धार्मिक क्षेत्र से काम नहीं जीवन भर मतदाताओं का कर्ज चुकता रहूंगा — सुभाष बोहत VIEW ,

14.सीएम हेल्पलाइन मज़ाक बन कर रह गई विदिशा जिले के अधिकारियों के लिए लटेरी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बनाया मजाक सीएम हेल्पलाइन को गलत जानकारी अपलोड करके शिकायत बंद कर देते हैं महिला एवं बाल विकास व VIEW ,

15.2 करोड़ 75 लख रुपए की राशि से बनेंगे 5 नए उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, विधायक ने किया भूमि पूजन VIEW ,

16.लक्ष्मण रघुवंशी बने भाजपा पथरिया मंडल अध्यक्ष VIEW ,

17.नियमों को तक में रखकर शहरी स्कूल संचालित करते हैं शिक्षक शिक्षिकाएं शासकीय हाई स्कूल नयापुरा में का मामला VIEW ,

18.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में क्लास डेकोरेट की गई VIEW ,

19.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में कक्षा सजावट प्रतियोगिता आयोजित की गई VIEW ,

20.भारतीय किसान संघ सुजालपुर तहसील की मासिक बैठक ग्राम भोगीपुर में संपन्न हुई। VIEW ,

1.जाम लगी थी, महिला थानेदार जाम खुलवाने पहुंची मैडम इतने गुस्से में थी कि लड़के को थप्पड़ जड़ दिया फिर क्या था, लड़के को भी गुस्सा आ गया. लड़के ने भी थप्पड़ जड़ दिया घटना मध्य प्रदेश का टीकमगढ़ क VIEW ,

2.भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक गिराना में संपन्न हुई VIEW ,

3.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया VIEW ,

4.मदाना छोटी पाथी हनुमान मंदिर में हो रहे प्रतिदिन ओम नमः शिवाय के जाप VIEW ,

5.भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक संपन्न VIEW ,

6.शहीद महेश मेवाडा का अंतिम संस्कार VIEW ,

7.चितावद में विशाल झंडा सम्मेलन एवं भंडारे का आयोजन VIEW ,

8.मदाना छोटी पांथी में विशाल झंडा सम्मेलन एवं भंडारे का आयोजन VIEW ,

9.विशाल भव्य चुनर यात्रा एवं मेले का शुभारंभ VIEW ,

10.शहीद मनोज सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में बड़ी धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस VIEW ,

11.26 जनवरी VIEW ,

12.प्रभु श्री राम लला के आगमन पर मनाया जश्न VIEW ,

13.अयोध्या से आए अक्षत का किया घर-घर वितरण VIEW ,

14.मदाना में निकाली गई भव्य शौर्य यात्रा VIEW ,

15.गीता ज्ञान स्कूल में गीता जयंती मनाई गई VIEW ,

16. आगजनी का कारण अज्ञात, दमकल अमले की आग बुझाने में मशक्कत जतरापुरा के एक घर में देर रात लगी आग, एक मवेशी सहित सामान जला VIEW ,

17.माता के दरबार मे महा आरती VIEW ,

18.BJP मंत्री के गुंडों ने भाई की हत्या , युवती से छेड़छाड़, समझौता न करने पर , मां को किया निर्वस्त्र और पीटा | VIEW ,

19.स्कूटी वितरण कार्यक्रम व सम्मान समारोह VIEW ,

20.ध्वजारोहण किया गया VIEW ,

1.सिरोंज लटेरी विधानसभा में आखिर कांग्रेस क्यों नहीं कर पा रही अपना उम्मीदवार VIEW (12973) ,

2.मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की विशाल आमसभा की तैयारियों के लिए चितावर एवं देवपुर मंडल बैठक VIEW (12908) ,

3.*के. डी. बी. एम. इंटरनेशनल विद्यालय में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा रैली निकाली गई VIEW (6430) ,

4.महिलाओं के खाते में राशि आने के बाद खिल उठे चेहरे लाडली बहनाओं का मिल रहा है आशीर्वाद VIEW (6348) ,

5.दक्षिण कोरिया में एल.बी एस कॉलेज के प्रोफ़ेसर यादव ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस में डायबिटीज के ट्रीटमेंट और एंडोक्रिनोलॉजी मेटाबॉलिज्म पर शोध पत्र प्रस्तुत किया।* डायबिटीज के मरीजों को मिलेगा लाभ VIEW (6338) ,

6.372 मतदान कर्माचारियों का हुआ प्रशिक्षण VIEW (6275) ,

7.बोहत बने पुनः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री VIEW (6255) ,

8.प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के साथ कमलनाथ बनेगे प्रदेश के मुख्यमंत्री सिरोंज विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बहतर स्थिति - महावीर जैन VIEW (6129) ,

9.चितावर,देवपुर एवं नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन VIEW (6120) ,

10.सरकार बनने पर निःशुल्क करवायेंगे अयोध्या दर्शन VIEW (6016) ,

11.जमीयत उलेमा ए हिंद की जिला स्तरीय बैठक हुई आयोजित विभिन्न विषयों को लेकर की चर्चा VIEW (5649) ,

12.सिरोंज थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल मुश्ताक खान का निधन VIEW (5562) ,

13.बड़ी लापरवाही अस्पताल के गेट पर हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत VIEW (3961) ,

14. यह सनातन और भारत माता की जीत है देश को हिन्दू राष्ट्र बनाना हमारा ध्येय - उमाकांत शर्मा दूसरी बार फिर प्रचंड मतों से जीते भाजपा विधायक उमाकान्त शर्मा ने विजयी जुलूस के बाद की आभार सभा सनातनी केसरिय VIEW (3913) ,

15.पति ने की अपनी पत्नी की हत्या, शव को घर के बाहर छोड़कर भागा पति VIEW (3906) ,

16.भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन, शून्य से शिखर पर पहुंचाने वाली पार्टी है भाजपा - लता वानखेड़े VIEW (3789) ,

17.आदिवासी महिलाओं को पानी के लिए करना पड़ रहा रतजगा। हेडपम्प पर लगती है रात को भी लाइन आदिवासी परिवारों को नहीं है पीने को पानी ,रहने को पीएम आवास VIEW (3779) ,

18.बूथ विजय अभियान अंतर्गत विधायक उमाकांत शर्मा ने किया गांव-गांव संपर्क, बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखो की ली बैठक VIEW (3766) ,

19.सहरिया आदिवासी परिवार बोला जय हो कलेक्टर साहिब* *सहरिया बस्ती के 20 परिवारों को अब नहीं पीना पड़ेगा मटमैला पानी* VIEW (3708) ,

20.एबीसीडी कोचिंग क्लासेस ने किया टॉपर रहे बच्चो का सम्मान,एमपी टॉपर मुस्कान ने छात्रों को बताया टॉपर होने का फार्मूला VIEW (3681) ,

1.विशाल भंडारा व झंडा सम्मेलन VIEW (228800) ,

2.सतीश सिंह जी मेवाड़ा की बालिका का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया VIEW (222219) ,

3.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस वार्ता VIEW (217397) ,

4.शांती हवन व विशाल भंडारा VIEW (215262) ,

5.श्रीमती माला ने खेत में जाकर नीम के पेड़ से फांसी लगा ली dhar district VIEW (210869) ,

6.Chunav ka mahol VIEW (194900) ,

7.टीआई के बेटे की हत्या की कोशिश VIEW (193300) ,

8.accident on road VIEW (192169) ,

9.आदिवासी महिला के घर के सामने इंगल गाड कर उनका आने जाने का रास्ता रोक दिया VIEW (171385) ,

10.नंगा कर लाठी, डंडे, जूते और मुक्के से बेरहमी से पीटा। VIEW (163078) ,

11.जटाशंकर महादेव मंदिर पर कावड़ यात्रा पहुंची VIEW (162672) ,

12.जटाशंकर महादेव मंदिर शुजालपुर पर कावड़ यात्रा पहुंची VIEW (161951) ,

13.नगर परिषद मालनपुर का घेराव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया VIEW (150833) ,

14.विश्व हिंदू परिषद द्वारा एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा गया VIEW (139160) ,

15.ध्वजारोहण किया गया VIEW (110715) ,

16.स्कूटी वितरण कार्यक्रम व सम्मान समारोह VIEW (95344) ,

17.BJP मंत्री के गुंडों ने भाई की हत्या , युवती से छेड़छाड़, समझौता न करने पर , मां को किया निर्वस्त्र और पीटा | VIEW (89179) ,

18.अंबाह नगर में आज अग्रसेन जयंती पर भव्य झांकी व शोभायात्रा नकाली VIEW (16814) ,

19. अम्बाह SRM गार्डन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ VIEW (15945) ,

20.शहर में बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जानिए डेंगू वायरस से बचने के उपाय : डॉक्टर मायाराम शर्मा जी से VIEW (15506) ,

        

All right reserved. Copyrights 2020 by: www.UcpDevelopers.com and by www.UcpVoiceNews.com