राजा सलहेस एवं उनके क्रिया कलापों का विवरण
_____________________________________
जब भी राजा सलहेस का नाम ले तो उन्हें मिथिला सम्राट राजा सलहेस से संबोधित करें । सम्पूर्ण मिथिला में एकमात्र पुरुष राजा हुए जो अपने वीरता उदारता, ज्ञान वैभव के लिए संपूर्ण
जगत में प्रसिद्ध हुए।
मिथिला सम्राट राजा सलहेस को जानना ब्रह्माण्ड को जानने जैसा है । राजा सलहेस को जिसने भी केवल एक बार भी पढ़ लिया वह अमरत्व को प्राप्त कर लेता है।
राजा सलहेस एवं उनके क्रिया कलापों का विवरण
1. चकौंटा प्रथा
_____________
राजा सलहेस के द्वारा इस प्रथा का विरोध किया गया था । यह एक प्रकार का ऋण के बदले में दिया जाने वाला पशु प्रथा था, जिसको राजा सलहेस ने विरोध कर पूर्णता समाप्त कर दिया था ।
पशुपालन उस समय का मुख्य पेशा के रूप में था तथा पशुपालन ही मुख्य रूप से जीविकापार्जन का साधन था । सामंतियों के द्वारा पशु ग्रहण के इस कुविधि का राजा सलहेस ने विरोध कर समाप्त
कर दिया था।
2. चकदार प्रथा
______________
चकदार - कृषि योग्य चक/खेत के बड़े खंड का स्वामी होता था जिसको चकदार अपने बल से एक निश्चित क्षेत्र को अर्जित कर अपना स्वामित्व स्थापित कर उस पर अपना अधिकार जमा लेता था। इस
प्रथा को पालन करने वाले सेवक नौकर को चकरिया कहा जाता था और दासी स्त्री को चकरानी कहा जाता है। चकदार अपने कृषि योग्य भूमि में लगे फसल को चकरा क्रिया से पानी का भंवर, फैला हुआ,
चौड़ा, पौटी के माध्यम से पानी फसल को पहुंचाता था। अधिक बड़े बड़े खेतों का बड़े टुकड़ों या चकों में बंटवारा चकबंदी के माध्यम से किया जाता था। चकफेरी परिक्रमा के माध्यम से
सुरक्षित रखा जाता था । चकदार को उपद्रव करने वाले चकडबा को दंडित किया जाता था ।
3. त्रपाक प्रथा
____________
यह नीच या मल्लेच्छ जाति से संबंधित था । नीच जाति के लोगों को उसके संबंधित क्षेत्रों में राजा सलहेस ने राजा बनवाया था। अलग से राज्य का हिस्सा दान कर उन्हें शासन करने का आदेश
दिया था । इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि समानता का भाव को बढ़ाना था, जाति प्रथा के अमानवीय व्यहवार पर प्रहार करना था । राजा सलहेस दूरदर्शी थे ।
4. क्षेत्राभिरक्षक सेना का गठन
__________________________
बाहरी आक्रमण से अपने नागरिकों को बचाने के लिए राजा सलहेस ने क्षेत्र भिरक्षक समूह का निर्माण किया था जो नागरिक संगठन का वह अधिकारी जो पहाड़ के ऊपरी हिस्से से हुए हमले के समय
क्षेत्रविशेष के नागरिकों की रक्षा के काम में सहायता करता था। ये मुख्य रूप से किसानों क्षेत्रीकों की रक्षा करते थे । खेतवाले किसान कृषक को क्षेत्री कहा जाता था। इस बाहरी
ऊपरी हमले के दौरान क्षेत्रीय निरोध कानून प्रकिया का उपयोग कर किसी भी व्यक्ति की गतिविधि स्थान विशेष या क्षेत्र विशेष के भीतर ही सीमित कर दिया जाता था जिसको स्थानासेध भी
कहा जाता था। किसानों की रक्षा तथा फसल को नष्ट न पहुंचाने से संबंधित था।
5. खड़शीला सेना खड़गी सेना
________________________
खड़शीला प्रवृति में शामिल महिलाओं एवं किशोरियों की जीविकापार्जन हेतू तथा इस प्रवृति से उन्हें बाहर निकालने के लिए रक्षा वाहिनी दल के रूप में खड्गी सेना का निर्माण कर
खड्गी सेना में शामिल किया जो कालांतर में विदेशी आक्रमणकारियों को खदेड़ कर भगाने में अहम भूमिका निभाई थी। राजा सलहेस ने अपने कुशल कौशल का परिचय देते हुए सर्वप्रथम सेना में
महिलाओं की भर्ती किया था। खड्गी सेना दल का निर्माण किया था । खड्गी यानी जिसके हाथों में राज्य के रक्षार्थ हेतू तलवार हो ।
6. त्रिकुटा और तंत्र विद्या
___________________
त्रिकुटा भविष्य देख लेती थी। इसके पास अद्वितीय शक्ति ज्ञान प्राप्त था । मालिन राजकुमारी बहन और स्वयं राजा सलहेस की बहन माता वनस्पति प्रभावित थी, माता वनस्पति इनकी प्रिय
शिष्या बनी । स्त्री शिक्षा को समर्पित थी ।
7. यामिक प्रथा
____________
राजा सलहेस अपने छोटे छोटे ग्राम को एक योग्य और शक्तिशाली यामिक की नियुक्ति चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया था । यह यामिकों के निष्ठा और ग्राम के प्रति सच्ची सेवा भाव के
कारण कालांतर में वंशानुगत हो गया । चुकी दुसाध जाति अपने कद काठी और शारीरिक रूप से बलवान होने के कारण तथा ज्ञान होने के कारण दुसाध के लिए यामिक प्रथा वीरता का परिचायक बन गया।
दुसाध को रक्षक जाति के रूप में स्थापित कर दिया गया। राज्य की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से दुसाध जाति के यामिक की नियुक्ति चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही किया जाता था यामिक
बनना अपने आप में गौरव माना जाने लगा ग्रामीण रक्षक के रूप में उन्हें विशेष दर्जा देते थे तथा यामिक उस समय ग्राम के रक्षक होने के साथ-साथ राज्य के गुप्तचर का भी कार्य करते थे
जिसकी सूचना समय-समय पर राजा तक पहुंचाया जाता था यामिक व्यवस्था में महिलाओं की भी नियुक्त की जाती थी ।
8. *यंत यंता और व्याकुल यंद*
यंत और यंता की युद्ध में मृत्यु हो जाती है जिससे यंद अत्यधिक व्याकुल हो जाते है। यंद बउआ बुद्धेश्वर का मित्र था जो हाथी के देखभाल के लिए राजा सलहेस ने रखा था। इन्हें दस हजार
हाथी दल का आधिपत्य मिला था। युद्ध में जब राजा सलहेस के प्रिय भैरानंद हाथी घायल हो जाते हैं तब यंत और यंता ने राजा सलहेस को युद्ध में मदद किया था।
9. ठीकुरी प्रथा
________________
वर्तमान मधुबनी जिले के ठेंगही गाँव से ठिकुरी प्रथा को समाप्त करने का क्रांति हुई थी। यह प्रथा महिलाओं को पर्दा में नहीं रहे इसलिए राजा सलहेस ने इसका विरोध किया था ।
राजकुमारी मालिन बहन के विशेष पहल पर और निवेदन पर राजा सलहेस इस गांव में आए थे ।
10. घट कर प्रथा
______________
जो भी व्यक्ति घाट पर जाता था उन्हें घट कर देना होता था जिसको राजा सलहेस ने समाप्त कर दिया ।
11. जीवयाज
____________
यज्ञ पर रोक लगाया था। इसमें पशु बलि दिया जाता था।
12. राजा सलहेस का प्रिय हाथी भैरानंद, तोता हीरामन, दो अत्यंत प्रिय कुत्ता शूनी और शुन्क, दो घोड़ा पवन यवन,
राजा सलहेस को जानना ब्रह्माण्ड को जानने जैसा है । राजा सलहेस को जिसने भी केवल एक बार भी पढ़ लिया वह अमरत्व को प्राप्त कर लेता है।
*मिथिला सम्राट राजा सलहेस अपने मझले भाई मोतीराम के साथ युद्ध में शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के बाद
विशाल आनन्द पासवान (लेखाकार)
दरभंगा (बिहार) 8340397441
UCP Voice News Reporter (डॉ अंजनी कुमार पासवान)
Latest NEWS of Your Profile Location |
Latest VIDEO NEWS of Your Profile Location |
POPULAR NEWS of Your Profile Location |
NAGARNAUSA (0), | NAGARNAUSA (0), | NAGARNAUSA (0), |
1. राजा सलहेस एवं उनके क्रिया कलापों का विवरण : अंजनी कुमार पासवान VIEW ,
2.आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को श्री कौशलेंद्र कुमार ,माननीय सांसद, नालंदा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई । VIEW , 3.आज पटना में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की एक समीक्षक बैठक हुई जिसमें पूरे प्रदेश के नेता और जिला के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे और किसने की समस्याओं को पर बातचीत हुआ VIEW , 4.बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 20 मामलों की सुनवाई की गई । VIEW , 5.कांग्रेस का बड़ा आरोप / मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर दिया गया शाह का बयान बेबुनिया : नाना पटोले VIEW , 6.छोटी दीपावली पूजन अंजनी कुमार पासवान ने बिहार वासियों को VIEW , 7.अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद जिला ईकाई कोर कमिटी अरवल की समीक्षा बैठक हुई। VIEW , 8.जीवनशैली / प्यार की गहराई बताता है चुम्बन VIEW , 9.बिहार वालों की बल्ले-बल्ले, पटना से दिल्ली के लिए चलेगी वंदे भारत; जानें किराया-टाइमिंग VIEW , 10.पूर्व विधायक माननीय धूमन सिंह जनता मंदिर से सारण जाने वाली बदहाल सड़क को त्वरित कराई मरम्मत VIEW , 11.करंट से हुई बंदर की मौत; सदमे में बंदरिया ने दे दी जान! अनोखा प्यार… VIEW , 12.हरनौत में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया VIEW , 13.गांव में आया था प्रेमिका से मिलने गांव वालों ने पकड़ कर करवा दी शादी VIEW , 14.2 सितंबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडल स्तरीय (तकनीकी एवं गैर तकनीकी ) पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर लोगों की समस्या को निस्पादन किया। VIEW , 15.आज दिनांक 2 सितंबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडल स्तरीय ( तकनीकी एवं गैर तकनीकी ) पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । VIEW , 16.दुसाध जातियों को रहा आजादी कराने में हाथ. VIEW , 17.दिनांक 10 अगस्त2024 को पटना में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की एक समीक्षक बैठक हुई जिसमें पूरे प्रदेश के नेता और जिला के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे और किसने की समस्याओं को पर बातचीत हुआ VIEW , 18.निरीक्षण के क्रम में बी0पी0आर0ओ0, सी0डी0पी0ओ, आई0टी0 सहायक सहित कई पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी एवम कर्मी अनुपस्थित पाए गए। VIEW , 19. नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के अनुमंडल हिलसा में प्राइवेट हॉस्पिटल का आतंक बढ़ता ही जा रहा है और आमजनता की मजबूरी का लाभ हॉस्पिटल संचालक उठा रहे हैं और अनाप VIEW , 20.क्रमानुसार अगले अध्ययन में हम सभी जानेंगे की...."इसके उपरांत दुसाध समुदाय और दुसाध सेना धीरे-धीरे ब्रिटिश सरकार के विरोधी और कट्टर दुश्मन भी बन गए। VIEW , |
|
1.बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा ! नीति आयोग से नीतीश सरकार करेगी बड़ी मांग, जानिए क्या है तैयारी VIEW (221893) ,
2.मध्याह्न भोजन में छात्रों को परोसा गया छिपकली मरा हुआ जहरीला भोजन, 35 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती VIEW (218401) , 3. Sahebganj,Bihar: सीवान से मोतिहारी जा रही कार के इंजन से निकली शराब; पुलिस ने वाहन समेत जब्त की, दो लोग गिरफ्तार VIEW (218166) , 4.ऑर्केस्ट्रा में अहिरान का गाना बजाने को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, लाठी और कुर्सियां, कई लोग हुए घायल VIEW (218029) , 5.गंगा दशहरा पर सम्पूर्ण देशवाशियों को शुभकामनायें VIEW (217721) , 6.पटना के पारस हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर कर रहा था तीन साल से नौकरी, खुलासे से मचा हड़कंप VIEW (217092) , 7.बिहार में रेलवे परिचालन में आंशिक तौर पर रूट में बदलाव VIEW (215721) , 8.रात में घर से किशोरी को उठा कर ले गए और दरिंदों ने किया गैंगरेप, जहर देकर की मारने की कोशिश VIEW (215558) , 9.An Appeal Of A singer : गोली लगने से घायल भोजपुरी गायिका ने राज्य सरकार से लगाई गुहार, कहा - हर्ष फायरिंग पर तत्काल लगाएं लगाम गोली लगने से घायल भोजपुरी गायिका ने राज्य सरकार से लगाई गुहार, कहा - हर्ष VIEW (214595) , 10.हर्ष फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली, सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल में डाला VIEW (214130) , 11.सीएम नीतीश ने बिहार मौसम सेवा केंद्र का किया शुभारंभ, मौसम पूर्वानुमान की मिलेगी सटीक जानकारी VIEW (212936) , 12.चिराग पासवान का दावा बिहार और बिहारियों के विरोध में उतर गए हैं सीएम नीतीश, बताया कैसे राज्य के हितों की हो रही अनदेखी VIEW (212583) , 13.महावीर कैंसर संस्थान में 18 साल तक के मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज, 5.50 करोड़ रूपये होंगे खर्च VIEW (211893) , 14.*मशरक के मनीष भारद्वाज यूपीएससी में लहराया परचम , लाया 114 वा रैंक , सांसद- विधायक ने दी शुभकामना* VIEW (210636) , 15.पूरा कटिहार गंगा नदी में समा जाएगा ! इलाके में तेज कटाव से लोग परेशान, घर छोड़ने को मजबूर VIEW (210359) , 16.बिहार के सबसे बड़े अस्पताल की भवन जर्जर, पीएमसीएच में छत का एक हिस्सा भड़भड़ाया, हादसे का शिकार हुई नर्स VIEW (210261) , 17.Mocha Cyclone : उड़ती हुई आई मौत और देखते ही देखते कट गया गला; बिहार में ऐसी भी मौतें VIEW (210006) , 18.पटना: बारिश से शहर में जगह-जगह जलजमाव, शहर हुआ बदहाल, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं उड़ गए पुलिस की बैरक VIEW (209871) , 19.नवगछिया नारायणपुर भागलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना VIEW (206836) , 20.UCP Bihar News: पटना के इस अपार्टमेंट में चल रहा था जाली नोटों का धंधा, 1.5 लाख नकली नोटों का बंडल बरामद VIEW (206567) , |
All right reserved. Copyrights 2020 by: www.UcpDevelopers.com and by www.UcpVoiceNews.com