![]() |
वीर चूहरमल
__________
वीर चूहरमल का संबंध राजा सलहेस से है। ये राजकुमारी चन्द्रा के सुरक्षा प्रहरी के रूप में उनके राजमहल में तैनात थे । चुकी राजकुमारी चन्द्रा अपनी सुंदरता के लिए विख्यात थी
तथा महाराज अपनी पुत्री को विशेष सुरक्षा की जिम्मेवारी उस समय के शक्तिशाली सेवकों में से एक वीर चूहरमल थे जिन्हें मल युद्ध में राजा सलहेस से पूर्व किसी ने नहीं हराया था उनको
सौंपा था ।
वीर चुहलमल को अपने बलशाली होने का अहंकार आ चुका था उनके अहंकार को दूर करने के लिए तथा उनके शक्ति को सकारात्मक दिशा में उपयोग में लाने के लिए स्वयं राजा सलहेस ने मल युद्ध में
वीर चुहलमल को परास्त किया था तथा चौहरमल को सेवक से अपने मित्र का दर्जा दिया ।
कालांतर में वीर चौहरमल राजा सलहेस के वानप्रस्थ के बाद उनके कीर्ति गाथा को उनके जीवन यात्रा को आम जनमानस तक राजा सलहेस पूजा के माध्यम से आज तक फैला रहे हैं । ऐसा माना जाता है
की राजा सलहेस ने उन्हें अमरत्व का आशीर्वाद दिया था ।
आज भी राजा सलहेस की पूजा में स्वयं भगत चूहरमल बनकर राजा सलहेस के वीर गाथा को उनके जीवन यात्रा को लोगों के मध्य रखते हैं । राजा सलहेस अपनी महानता, उदारता, शिक्षा नीति, राष्ट्र
रक्षक के रूप में जाने जाते हैं ।
वीर चूहरमल और मोकामा वाले महाबली चौहरमल्ल दोनों में अंतर है कभी-कभी लोग वीर चूहरमल को मोकामा वाले महाबली चौहरमल्ल से जोड़कर भ्रमित कर देते हैं । वीर चूहरमल चौथी-सातवीं
सदी के नायक रहे हैं तथा महाबली चौहरमल्ल 13वीं 14वीं शताब्दी के नायक रहे हैं ।
वीर चूहरमल सदैव घुटनों के बल राजा सलहेस के ओर मुख करके प्रणाम करने के मुद्रा में रहते है जबकि महाबली चौहरमल्ल खड़े मुद्रा में सीना चौरा कर हाथ में शस्त्र लिए रहते हैं ।
राजा सलहेस महाकाव्य अपने अंतिम पायदान पर है जिसमें आप सभी को राजा सलहेस के जीवन यात्रा का वर्णन लिखित रूप से आप सभी दुसाध समाज के समक्ष प्रेषित किया जाएगा ।
अभी 14 अप्रैल 2025 को राजा सलहेस नीति पुस्तक का विमोचन होना सुनिश्चित किया गया है तदोपरांत इस वर्ष के अंत तक राजा सलहेस महाकाव्य आप सभी सदस्यों के बीच रखा जाएगा ।
अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय दरभंगा तथा विशाल आनन्द पासवान जी को सम्पर्क कर सकते हैं ।
इनका मोबाइल नंबर - 8340397441
सादर
विजय कुमार पासवान
जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद
Press Anjani Kumar
![]() | |
Latest NEWS of Your Profile Location |
Latest VIDEO NEWS of Your Profile Location |
POPULAR NEWS of Your Profile Location |
NAGARNAUSA (0), | NAGARNAUSA (0), | NAGARNAUSA (0), |
|
|
All right reserved. Copyrights 2020 by: www.UcpDevelopers.com and by www.UcpVoiceNews.com